IRCTC Tour Package: रेलवे लेकर आया है साउथ घूमने का शामदार मौका, जानें पैकेज डीटेल और कितना है किराया
Irctc Tour Package: अगर आप भी साउथ की वादियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये आईआरसीटीसी का टूर पैकेज आपके लिए है. इस पैकेज का नाम IRCTC चेन्नई, ऊटी, मुदुमलाई हॉलिडे टूर पैकेज है. यह पैकेज 6 अप्रैल से शुरु हो चुकी है.
Irctc Tour Package: अगर आप भी साउथ की वादियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये आईआरसीटीसी का टूर पैकेज आपके लिए है. इस पैकेज का नाम IRCTC चेन्नई, ऊटी, मुदुमलाई हॉलिडे टूर पैकेज है. यह पैकेज 6 अप्रैल से शुरु हो चुकी है. इसमें आपको 5 दिन और 4 रात तक घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं
कितने दिन का टूर, क्या-क्या सुविधाएं इस पैकेज का किराया 7,900 रुपए है. जिसमें आपको ऊटी, मुदुमलाई, कन्नूर हिल स्टेशन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की यात्रा ट्रेन मोड में होगी. स्थानीय पर्यटन स्थलों पर यात्रियों को कार के जरिए घुमाया जाएगा. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से यात्रियों को नीलगिरी एक्सप्रेस की स्लीपर और 3 AC कोच से ले जाया जाएगा और मेट्टुपालयम पहुंचने के बाद टूरिस्टों को कार से ऊटी ले जाया जाएगा. जहां टूरिस्ट ऊटी घूमेंगे और उनको आईआरसीटीसी की तरफ से लंच और डिनर दिया जाएगा. टूरिस्ट ऊटी में मुदुमलाई और उसके करीब की जगहें देखेंगे और झरने, तालाब, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, एलीफेंट कैंप और जंगल राइड करेंगे. मिलेगी ये सुविधाएं इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन टिकट की बुकिंग, स्टे करने के लिए होटल, खाना-पीना और घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा दी जाएगी. इस टूर पैकेज में आपको 5 दिन और 4 रात तक घूमने का मौका मिलेगा. कब से टूर पैकेज की शुरुआत IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत 6 अप्रैल, 2023 से होने जा रही है. आपका सफर ट्रेन और कार से पूरा होगा. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से आपको नीलगिरी एक्सप्रेस की स्लीपर और 3 AC कोच से ले जाया जाएगा. मेट्टुपालयम पहुंचने के बाद कार से ऊटी ले जाया जाएगा. पूरा दिन ऊटी घूमने के बाद आपको लंच-डिनर कराया जाएगा. इसके बाद ऊटी, मुदुमलाई और उसके आस पास के नदी, पहाड़, झरने, शूटिंग लोकेशन, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, एलीफेंट कैंप, जंगल राइड का मौका मिलेगा. जानें बुकिंग डीटेल- इस पैकेज में single sharing में आपको 20,750 रुपए खर्च करना होगा.
- Double sharing के लिए इसकी कीमत 10,860 रुपए होगी.
- Triple sharing के लिए तो प्रति व्यक्ति कीमत 8,300 रुपए खर्च करने होंगे.
- अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो बेड सहित कीमत 4,550 रुपए होगा.
- वहीं बिना बेड के आपको 3,700 रुपए खर्च करने होंगे.