IRCTC Tour: मात्र 9510 रुपए में करें रामेश्वरम-कन्याकुमारी और मदुरै की सैर, जानें पैकेज में क्या-क्या है शामिल
अगर आप भी दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए घूमने का शानदार मौका लेकर आया है. पैकेज का नाम Divine Tamil Nadu Package Ex Bengaluru है.
कहा जाता है कि दक्षिण भारत में खूबसूरती का खजाना है. अगर एक बार कोई व्यक्ति यहां जाए, तो ये जगह बार-बार उसे खींचती है. अगर आप भी दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए घूमने का शानदार मौका लेकर आया है. पैकेज का नाम Divine Tamil Nadu Package Ex Bengaluru है. ये पैकेज बेहद किफायती दामों में है. इसके जरिए आप दक्षिण भारत में कन्याकुमारी-रामेश्वरम और मदुरै जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं. यहां जानिए इस पैकेज की डीटेल्स.
4 रात और 5 दिनों का है पैकेज
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है. यात्रा की शुरुआत 1 दिसंबर 2022 से होगी. इसके लिए बेंगलुरु स्टेशन से शाम 5 बजे ट्रेन 17235 रवाना होगी. ओवरनाइट जर्नी के बाद दूसरे दिन कन्याकुमारी, तीसरे दिन रामेश्वरम और चौथे दिन मदुरै की सैर करवाई जाएगी. चौथे दिन से मदुरै से ही बेंगलुरु के लिए ट्रेन वापसी के लिए रवाना होगी और पांचवे दिन यात्री बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे.
कॉम्प्लीमेंट्री ब्रेकफास्ट के साथ ये चीजें हैं शामिल
ट्रेन में यात्रा के लिए यात्रियों को स्लीपर और एसी थर्ड क्लास, दोनों ही ऑप्शन दिए जाएंगे. ठहरने की व्यवस्था एक दिन कन्याकुमारी और एक दिन रामेश्वरम में होगी. इस बीच होटल में सुबह कॉम्प्लीमेंट्री ब्रेकफास्ट मिलेगा. इसके अलावा आने-जाने के लिए कैब की सुविधा पैकेज में ही शामिल होगी और ट्रैवल इन्श्योरेंस भी इसी में शामिल रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखेंhttps://www.irctctourism.com/ इस लिंक पर जाकर क्लिक कर सकते हैं.