रेलवे के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन है. आज रेलवे के उपक्रम IRCTC को एक विस्तृत प्रस्ताव बना कर रेल मंत्रालय को देना है कि किन नियमों के साथ वह रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही IRCTC को ट्रेनें चलाने के अधिकार दे दिए जाएंगे. दरअसल रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर IRCTC को दो रेलगाड़ियां चलाने के लिए देने का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि रेलगाड़ियों के परिचालन के निजीकरण की दिशा में यह पहला कदम होगा.
 
IRCTC को मिल सकती है ये ट्रेन
खबरों के अनुसार रेलवे की ओर से IRCTC को पहली ट्रेन के तौर पर तेजस एक्सप्रेस दी जा सकती है. यह रेलगाड़ी नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी. तेजस का एक रेक रेलवे के लखनऊ मंडल में पहुंच भी चुका है. इस रेलगाड़ी की शुरुआत लखनऊ से की जा सकती है. गौरतलब है कि IRCTC को जो ट्रेनें दी जाएंगी उन ट्रेनों को हॉलेज कांसेप्ट पर चलाया जाएगा. इसके तहत रेलगाड़ी को चलाने, उसकी टिकटिंग व ऑन बोर्ड सर्विस की जिम्मेदारी IRCTC की ही होगी.

क्या है हॉलेज कांसेप्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल एक ट्रेन या एक डिब्बे को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचाने में रेलवे का एक खर्च आता है. इस खर्च को ही हॉलेज कहते हैं. रेलवे हॉलेज चार्ज के तहत जिसे भी ट्रेन देगी उससे गाड़ी को रेलवे के नेटवर्क पर चलने में आने वाले खर्च और उस पर कुछ मुनाफा लेगी. बाकी ट्रेन के चलने में फायदा हो या नुकसान यह जिम्मेदारी उस ट्रेन को चलाने वाले की होगी.

100 दिन के एक्शन प्लान में है ये काम

रेल मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए 100 दिन के एक्शन प्लान के तहत आने वाले दिनों में प्रीमियम रेलगाड़ियों को चलाने का काम निजी ऑप्रेटर्स को दिया जाना है. इन प्रीमियम ट्रेनों  में राजधानी व शताब्दी रेलगाड़ियां भी हैं.

यह होगा लखनऊ चलने वाली तेजस का शिड्यूल
उत्तर रेलवे ने हाल ही में अपनी रेलगाड़ियों के परिचालन का नया टाइमटेबल जारी किया है. इस टाइमटेबल में रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच तेजस रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की गई है. इन रेलगाड़ियों का पूरा शिड्यूल इस समय सारिणी में दिया गया है. उत्तर रेलवे की समय सारिणी के अनुसार तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी गुरुवार व रविवार को नहीं चलेगी. लखनऊ जंग्शन से यह रेलगाड़ी सुबह 6.50 बजे चलेगी. दोपहर में यह गाड़ी सुबह 8.05 बजे कानपुर पहुंच जाएगी. यहां से यह गाड़ी सुबह 8.10 बजे चलेगी और 1.35 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी.
 
वापसी में ये होगा शिड्यूल
वापसी में यह रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.35 बजे चलेगी. वहीं रात 10.30 बजे यह ट्रेन कानपुर पहुंच जाएगी. यहां से दस मिनट रुक कर यह गाड़ी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी और रात 10.05 बजे यह ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी. यह गाड़ी कब से चलेगी यह अभी निर्धारित नहीं किया गया है. ये ट्रेन 12585/12586 नम्बरों से चलाई जाएगी.