देश में घूमने के लिए IRCTC कर रहा है खास व्यवस्था, बड़े पैमाने पर मिलेंगे टूर पैकेज
यदि आपको रेलगाड़ियों से देश भर में घूमने का शौक है और आप रेलवे की ओर से दिए जाने वाले टूर पैकेज पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में रेलवे के उपक्रम IRCTC की ओर से लाए जाने वाले टूर पैकेजों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है.
यदि आपको रेलगाड़ियों से देश भर में घूमने का शौक है और आप रेलवे की ओर से दिए जाने वाले टूर पैकेज पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में रेलवे के उपक्रम IRCTC की ओर से लाए जाने वाले टूर पैकेजों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है. इसके लिए IRCTC की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.
IRCTC ने इन टूर पैकेजों को ध्यान में रखते हुए 05 नए डेडिकेटेड रेल तैयार कराने के ऑर्डर दिए हैं. रेल पांच रेलगाड़ियां आईआरसीटीसी की ओर से बनाए जाने वाले खास टूर पैकेजों में ही प्रयोग की जाएंगी. इन 05 गाड़ियों को बनाने का काम रेलवे की भोपाल वर्कशॉप शॉप को दिया जाएगा.
IRCTC की ओर से तैयार कराई जा रही रेलगाड़ियां 19 डिब्बे की होंगी. इनमें 19 डिब्बे होंगे. इन डिब्बों में 14 स्लीपर डिब्बे होंगे, एक एसी थ्री टियर कोच होगा और 2 सिटिंग कम लगेज कोच होंगे. इसके अलावा इस ट्रेन में 02 पैंट्री कार होंगी.
IRCTC की ओर से भोपाल वर्कशॉप शॉप को ऑर्डर दिया जा चुका है. अगले तीन सालों में ये खास रेक IRCTC को उपलब्ध हो जाएंगे. IRCTC के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस रेलगाड़ी को विशेष तौर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर तैयार कराया जा रहा है. इस गाड़ी में लम्बी दूरी की यात्राओं के दौरान भी यात्रियों को कोई मुश्किल नहीं होगी.
इन ट्रेनों के आने से बाद से IRCTC को Bharat Darshan Tourist Trains, Aastha Special Tourist Trains, राज्यों की ओर से चलाई जाने वाली तीर्थ यात्रा ट्रेनों को चलाने में सहूलियत होगी.
IRCTC की ओर से फिलहाल रामायाण यात्रा, सूफी सर्किट, पंज तख्त, राम सेतु एक्सप्रेस, यूनिटी एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस आदि टूरिस्ट पैकेज चलाए चलाए जा रहे हैं.