इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ने शिरडी के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज में शनि सिंगनापुर, एलोरा की गुफाएं और घ्रिश्नेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे. यह 05 रात और 06 दिन का पैकेज है. इस पैकेज में गोवा का टूर भी शामिल किया गया है. इस पैकेज के तहत 22 नवम्बर से 05 दिसम्बर के बीच यात्रा करायी जाएगी. यह यात्रा दिल्ली से शुरू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं इस पैकेज के फीचर

इस पैकेज 34880 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है. इस पैकेज में पहले फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई फिर मुंबई से गोवा व इसके बाद गोवा से दिल्ली ले जाया जाएगा. रास्ते में सभी जगहों पर 3 स्टार होटलों में रुकने की व्यवस्था की गई है. स्थानीय तौर पर यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने के लिए एसी बसों का इंतजाम किया गया है. पर्यटकों को होटल में ही नाश्ता व डिनर कराया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों का बीमा होगा. इसी कीमत में सभी टैक्स व अन्य शुल्क भी शामिल हैं. इस टूर में अधिकतम 30 लोगों के समूह को ले जाया जाएगा.

यहां से हो सकती है इस टूर की बुकिंग

इस टूर पैकेज में रुचि रखने वाले व्यक्ति देश में कहीं से भी आईआरसीटीसी के कार्यालय में जा कर बुकिंग करा सकते हैं.  www.irctctourism.com साइट पर जा कर ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है. आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी.

इस टूर पैकेज के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक इन नम्बरों पर करें संपर्क

9717640979

9717645810

9717641764

9717648888