अगर आप होली मनाने के बाद उत्तर भारत की धार्मिक यात्रा पर निकलना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. इस विशेष टूर पैकेज का नाम है उत्तर दर्शन यात्रा. इसके तहत आप 7 दिन और छह रातों में हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णोदेवी की यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 6615 रुपये चुकाने होंगे और इस राशि में सभी टैक्स शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

IRCTC द्वारा दी जानकारी के मुताबिक यात्रा 22 मार्च को शुरू होगी और 7 दिन/6 रातों तक चलेगी. स्टैंडर्ड कटेगरी के लिए प्रति व्यक्ति 6615 रुपये और कंफर्ट कटेगरी के लिए प्रति व्यक्ति 8085 रुपये टूर पैकेज का चार्ज है. इसके लिए अधिक जानकारी https://www.irctctourism.com पर पाई जा सकती है.

यात्रा के लिए बोर्डिंग प्वाइंट इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, बैरागढ़, विदिशा, गंज बसोड़ा, बीना, झाँसी और ग्वालियर हैं. गाड़ी इंदौर से रात ढेड़ बजे चलेगी. यात्रा के दौरान स्लीपर क्लास और 3एसी, दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. यात्रा के दौरान ब्रेकफॉस्ट, लंच और डिनर और नाइट स्टे पैकेज में शामिल हैं. इसके लिए आपको अलग से खर्च नहीं करना है.

यात्रा के दौरान 23 मार्च को हरिद्वार, 23 मार्च को ऋषिकेश और 25 मार्च को माता वैष्णोदेवी के दर्शन होंगे. 23 मार्च को हरिद्वार में और 25 मार्च को कटरा में नाइट स्टे होगा.