नवरात्रि के दिन मां दुर्गा की विशेष आराधना के दिन होते हैं. इन शुभ दिनों के बीच अगर आप माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है. पैकेज का नाम है Matarani Rajdhani Package. 3 रात और 4 दिन के इस पैकेज में आपको राजधानी का सफर करने को मिलेगा. पैकेज की शुरुआत मात्र 6390 रुपए से है. यात्रा के अलावा पैकेज में कई सुविधाएं शामिल हैं. जानिए इनके बारे में.

28 सितंबर को रवाना होगी ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, माता वैष्णो देवी के भक्तों को इस पैकेज के अंतर्गत राजधानी एक्‍सप्रेस थ्री टियर से सफर करने का मौका मिलेगा. जम्‍मू राजधानी ट्रेन नंबर 12425, 28 सितंबर, 2022 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. 

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

पैकेज में ट्रेन के टिकट के अलावा एक रात कटरा में एसी होटल में ठहरने की व्‍यवस्‍था, दो ब्रेकफास्‍ट, एक लंच और एक डिनर, नॉन एसी रोड व्‍हीकल, इंश्‍योरेंस और जीएसटी की सुविधाएं मिलेंगी. यात्रा के दौरान दो रातें ट्रेन में ही गुजरेंगी, इस बीच ट्रेन में भोजन की व्‍यवस्‍था रहेगी. पैसेंजर्स को इस पैकेज के लिए सिंगल ऑक्‍यूपेंसी के लिए 8300 रुपए देने होंगे. डबल ऑक्‍यूपेंसी के लिए 6585 रुपए देने होंगे. ट्रिपल ऑक्‍यूपेंसी के लिए 6390 रुपए देने होंगे. चाइल्‍ड विद बेड के लिए 5440 रुपए और चाइल्‍ड विदाउट बेड के लिए 4755 रुपए देने होंगे. 

ऐसे कराएं बुकिंग

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक अभी 18 सीटें बची हुई हैं. अगर आप इस पैकेज को खरीदना चाहते हैं, तो जल्‍द आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर डीटेल्‍स चेक करें और पैकेज की बुकिंग करें. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.