श्री माता वैष्णों देवी की यात्रा के लिए IRCTC लाया शानदार पैकेज, यहां देखें सभी फीचर्स
यदि आप श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे के उपक्रम IRCTC ने श्री माता वैष्णों देवी जाने के लिए खास टूर पैकेज डिजाइन किया है. इस पैकेज का नाम MATA KE DARSHAN EX. MUMBAI रखा गया है. इस पैकेज के तहत यात्रा मुम्बई से शुरू की जा रही है.
यदि आप श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे के उपक्रम IRCTC ने श्री माता वैष्णों देवी जाने के लिए खास टूर पैकेज डिजाइन किया है. इस पैकेज का नाम MATA KE DARSHAN EX. MUMBAI रखा गया है. इस पैकेज के तहत यात्रा मुम्बई से शुरू की जा रही है.
मुम्बई से शुरू होगी यात्रा
इस टूर पैकेज के तहत यात्रा करने के लिए यात्रियों को मुम्बई के बांद्रा टर्मिनस से ट्रेन पकड़नी होगी. IRCTC की ओर से हर शुक्रवार को यहां से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन में सिर्फ एसी 3 क्लाव व स्लीपर क्लास के तहत टिकट उपलब्ध हैं.
इस पैकेज के तहत यह है शुल्क
इस पैकेज के लिए एक यात्री को कम से कम 14490 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं यदि दो लोग यात्रा कर रहे हैं तो एक यात्री के लिए कम से कम 9590 रुपये शुल्क लिया जाएगा. 05 से 11 साल के बच्चे के लिए सीट के साथ 7290 रुपये व बिना सीट के 6490 रुपये शुल्क देना होगा.
इस पैकेज के तहत यह है किराया
06 दिन का पैकेज है
ये पैकेज पांच रात व छह दिन का है. इस दौरान आपको श्री माता वैष्णों देवी व शिवखोड़ी के दर्शन कराए जाएंगे. यात्रियों को कटरा में 2 स्टार होटल में 03 रातों के लिए रोका जाएगा. यात्रियों को सुबह का नाश्ता और रात का खाना भी इसी पैकेज में उपलब्ध कराया जाएगा.