माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने किए हैं ये इंतजाम, यहां- वहां नहीं पड़ेगा भटकना
अगर आप श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और कटरा में ठहरने के लिए विकल्प तलाश रहे हैं तो रेलवे स्टेशन पर ही IRCTC की ओर से किए गए इंतजाम आपके लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ये विकल्प जहां काफी सस्ते हैं वहीं यहां सुविधाएं भी काफी बेहतर हैं.
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने के लिए IRCTC ने कटरा रेलवे स्टेशन पर किए हैं खास इंतजाम (फाइल फोटो)
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने के लिए IRCTC ने कटरा रेलवे स्टेशन पर किए हैं खास इंतजाम (फाइल फोटो)
अगर आप श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और कटरा में ठहरने के लिए विकल्प तलाश रहे हैं तो रेलवे स्टेशन पर ही IRCTC की ओर से किए गए इंतजाम आपके लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ये विकल्प जहां काफी सस्ते हैं वहीं यहां सुविधाएं भी काफी बेहतर हैं.
05 अक्तूबर से चलाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए आप ट्रेन के जरिए सीधे कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकते हैं. देश के कई हिस्सों से कटरा रेलवे स्टेशन के लिए सीधे ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे ने 05 अक्टूबर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा भी शुरू की है. कटरा रेलवे स्टेशन पहुंच कर आपको स्टेशन की पहली मंजिल पर पहुंचना होगा. यहां IRCTC का रिशेपशन है जहां पर आप अपनी जरूरत के अनुसार कमरे या डॉरमेट्री बुक कर सकते हैं.
IRCTC की ओर से दी जा रही इस सुविधा के तहत बेहद रीजनेबल है किराया
3 बेड वाले AC फैमली रूम के लिए आपको 1331 रुपये देने होंगे.
2 बेड वाले AC स्टैंडर्ड रूम के लिए आपको 1597 रुपये देने होंगे.
6 बेड वाले AC फैमली रूम के लिए आपको 2396 रुपये देने होंगे.
AC डॉरमेट्री के लिए आपको 348 रुपये देने होंगे.
नॉन AC डॉरमेट्री के लिए आपको 203 रुपये देने होंगे.
2 बेड वाले डीलक्स रूम के लिए आपको 2130 रुपये देने होंगे.
4 बेड वाले डीलक्स रूम के लिए आपको 2662 रुपये का चार्ज देना होगा.
मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC के ये रूम बुक करने पर आपको यहां फ्री में नाश्ता मिलेगा. साथ ही मिनरल वॉटर दिया जाएगा. यात्रियों को लाने और ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध है. आप ये रूम IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जा कर बुक कर सकते हैं.
स्टेशन पर ही लें यात्रा पर्ची
श्री मता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा रेलवे स्टेशन पर ही एक काउंटर बनाया है. यहां से दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेन किया जाता है. ऐसे में आप स्टेशन पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Oct 05, 2019
01:14 PM IST
01:14 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़