यदि आपको स्टीम इंजन प्रभावित करते हैं और स्टीम इंजन की सवारी करना चाहते हैं तो आप रेलवे के उपक्रम IRCTC की ओर से घोषित किए गए स्टीम एक्सप्रेस के पैकेज के तहत लोगों को स्टीम इंजन की सवारी कराई जाएगी. IRCTC की ओर से यह यात्रा 13 अप्रैल को कराई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC चलाएगा स्कीम एक्सप्रेस

IRCTC की ओर से स्टीम एक्सप्रेस पैकेज के तहत पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रिवाडी के बीच एक स्टीम एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. IRCTC की ओर से इस यात्रा के दौरान कई पैकेज तैयार किए गए हैं. इन पैकेजों का शुल्क भी अलग - अलग रखा गया है.

ये है स्टीम एक्सप्रेस का पूरा शिड्यूल

IRCTC के पैकेज के तहत ये हैं विकल्प

  • यदि कोई यात्री दिल्ली से रिवाड़ी के बीच आने व जाने का दोनों दिशाओं का पैकेज लेता है तो एक वयस्क के लिए शुल्क 6804 रुपये का है और बच्चों का शुल्क 3402 रुपये का है.
  • यदि कोई यात्री सिफ दिल्ली से रिवाड़ी की यात्रा करता है तो उसके लिए शुल्क व्यस्क के लिए 3402 रुपये और बच्चों के लिए 1701 रुपये होगा.
  • वहीं यदि कोई यात्री रेवाड़ी से दिल्ली की यात्रा करता है तो व्यस्क के लिए शुल्क 3402 रुपये और बच्चों के लिए 1701 रुपये होगा.
  • इस पैकेज के तहत 05 साल तक के बच्चे का कोई शुल्क नहीं लगेगा. वहीं 05 से 12 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए आधा शुल्क लिया जाएगा

(इस पैकेज के तहत सभी शुल्कों में जीएसटी की राशि भी जुड़ी हुई है)