IRCTC Hotels Booking: IRCTC लेकर आया शानदार तोहफा, 135 से अधिक शहर में होटल बुक करना होगा आसान, जानें क्या है बुकिंग का तरीका
IRCTC देश के विभिन्न 135 शहरों में हर रेट का होटल उपलब्ध कराती है. इसके माध्यम से आप कम से कम रेट में अपनी सुविधा के अनुसार हर कैटेगरी में रूम ले सकते हैं.
IRCTC Hotels Booking: IRCTC लेकर आया शानदार तोहफा, 135 से अधिक शहर में होटल बुक करना होगा आसान, जानें क्या है बुकिंग का तरीका
IRCTC Hotels Booking: IRCTC लेकर आया शानदार तोहफा, 135 से अधिक शहर में होटल बुक करना होगा आसान, जानें क्या है बुकिंग का तरीका
IRCTC Tourism Package News: IRCTC अपने पैसेंजर के लिए आए दिन कोई न कोई अपडेट लाते रहता है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. अब आप IRCTC से ही देश के 135 से अधिक शहरों में किफायती रेट पर अपने लिए होटल बुक कर सकते हैं. इसमें आपको 600 रुपये प्रतिदिन से लेकर हर कैटेगरी के रूम की लिस्ट अधिकांश शहरों में मिल जाएगी. इसके साथ ही थ्री स्टार से लेकर फाइव स्टार रेटिंग वाले होटलों के रूम अपनी रेंज के हिसाब से भी चुन सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होटल ढूंढना होगा आसान
अक्सर जब कोई पहली बार सफर करता है को उसे होटल की जानकारी नहीं होती. वे कोई भी होटल बुक कर लेता है. कभी-कभी तो होटल सही मिल जाता है लेकिन ज्यादातर लोगों को शिकायत होती है कि समय कम होने के कारण अच्छी होटल की बुकिंग नहीं कर पाएं. जिससे उनका मूड और समय दोनों खराब होता है. साथ-साथ पैसे की भी बर्बादी होती है.
Your #hotel bookings are always hassle-free with #IRCTC. Available in 135 #cities, starting from Rs.600, choose to #book #rooms of your choice. For more details, visit https://t.co/tN5VhIC9cP #IRCTCHotels@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 25, 2022
ऐसे करें बुकिंग
ऐसे में बिना मेहनत किए www.hotal.irctctourism.com वेबसाइट के जरिए आकर्षक रेटों में होटल के रूम देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर लॉगइन करके इनकी बुकिंग भी करा सकते हैं. इस वेबसाइट पर आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुकिंग वाली आईडी और उसका पासवर्ड ही काम करता है. अगर लॉग इन आईडी नहीं है तो रजिस्टर करके क्रिएट कर सकते हैं.
कई रेंज के मिलेंगे रुम
होटल के रेट को देखकर आप अपने अनुसार होटल चुन सकते हैं. जो होटल पसंद आ रहा है. उसके बारे में हर जानकारी भी वेबसाइट पर मिल जाएगी. उसके रूम तक के फोटो देखने को मिलेंगे. डेट आदि डालने के बाद बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. होटल में रुकने वाले सभी लोगों की जानकारी भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें. एक तरफ बुकिंग प्राइस और जीएसटी प्राइस शो हो रहे हैं. अगर इसे ही बुक कराना चाहते हैं तो सबमिट कर दें. इसके बाद भुगतान के लिए नई विंडो खुल जाएगी. यहां आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और वॉलेट के जरिए होटल बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं.
08:53 AM IST