रेलवे ने देश की सबसे अाधुनिक ट्रेन को लेकर की बड़ी घोषणा, 29 को पटरी पर उतरेगी ये गाड़ी
रेलवे देश की अब तक की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी Train 18 को 29 अक्टूबर को पटरी पर उतार देगा. रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से निकल कर यह गाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. इस गाड़ी को रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धी के तौर पर देखा जा रहा है.
रेलवे देश की अब तक की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी Train 18 को 29 अक्टूबर को पटरी पर उतार देगा. रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से निकल कर यह गाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. इस गाड़ी को रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धी के तौर पर देखा जा रहा है.Train 18 गाड़ियां रेलवे की प्रीमियम गाड़ी शताब्दी की जगह लेगी. 29 अक्टूबर की शाम 04 बजे रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी लोहानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह गाड़ी फैक्ट्री से निकलेगी. आपकी अपनी वेबसाइट zee business ने 23 अक्टूबर को ही बताया था कि 29 अक्टूबर को यह गाड़ी फैक्ट्री से निकलेगी.