Vande Bharat Express: अगले महीने पटरियों पर उतरेगी देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस, इस रूट पर चलाई जाएगी ट्रेन
Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्दी ही देशवासियों को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 10 नवंबर को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.
Vande Bharat Express: अगले महीने पटरियों पर उतरेगी देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस, इस रूट पर चलाई जाएगी ट्रेन (ANI)
Vande Bharat Express: अगले महीने पटरियों पर उतरेगी देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस, इस रूट पर चलाई जाएगी ट्रेन (ANI)
Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्दी ही देशवासियों को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 10 नवंबर को हरी झंडी दिखाई जा सकती है. ये ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु और मैसुरु (Chennai-Bengaluru and Mysore) के बीच चलाई जाएगी. चेन्नई-बेंगलुरु और मैसुरु के बीच चलाई जाने वाली देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा में करीब 483 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. बताते चलें कि दक्षिण भारत में चलने वाली ये देश की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. फिलहाल, उत्तर भारत और मध्य भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है.
नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई थी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दूसरी ट्रेन, गांधीनगर कैपिटल और मुंबई सेंट्रल के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी. गांधीनगर कैपिटल और मुंबई सेंट्रल के बीच देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के कुछ ही दिनों बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के अम्ब अन्दौरा के बीच देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. नई दिल्ली और अम्ब अन्दौरा के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव
गांधीनगर कैपिटल से मुंबई सेंट्रल और नई दिल्ली से अम्ब अन्दौरा के रूट पर सेकेंड जनरेशन की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं देगी. सेकेंड जनरेशन की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पहली जनरेशन की ट्रेन के मुकाबले काफी अपग्रेडेड है. नई जनरेशन की ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. बताते चलें कि सरकार जिन-जिन राज्य के यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे रहे हैं, वहां-वहां चुनाव होने वाले हैं. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं तो कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे.
08:13 PM IST