Visa और Passport नहीं है तो भारतीयों को अपने ही देश के इस रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलती एंट्री, जानिए डीटेल्स
अटारी रेलवे स्टेशन में एंट्री करने के लिए आपके पास पासपोर्ट के साथ-साथ पाकिस्तानी वीजा होना भी जरूरी है. अटारी रेलवे स्टेशन (Atari Railway Station) का पूरा नाम अटारी श्याम सिंह है. ये पंजाब के अमृतसर जिले (Amritsar District, Punjab) में स्थित है.
Visa और Passport नहीं है तो भारतीयों को अपने ही देश के इस रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलती एंट्री, जानिए डीटेल्स (Ministry of Railways)
Visa और Passport नहीं है तो भारतीयों को अपने ही देश के इस रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलती एंट्री, जानिए डीटेल्स (Ministry of Railways)
Indian Railways: अगर आप भारतीय हैं तो आप देश के किसी भी कोने में बेधड़क जा सकते हैं और घूम-फिर भी सकते हैं. अगर आप किसी दूसरे देश में जाना चाहते हैं तो आपको पासपोर्ट (Passport) के साथ-साथ उस देश के वीजा की भी जरूरत पड़ती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत तो पड़ेगी ही, इसके साथ ही आपको पाकिस्तान के वीजा (Pakistan Visa) की भी जरूरत पड़ेगी. ये जगह एक रेलवे स्टेशन (Railway Station) है जो पंजाब में स्थित है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अटारी रेलवे स्टेशन की. अटारी रेलवे स्टेशन में एंट्री करने के लिए आपके पास पासपोर्ट के साथ-साथ पाकिस्तानी वीजा होना भी जरूरी है.
पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित है अटारी रेलवे स्टेशन
अटारी रेलवे स्टेशन (Atari Railway Station) का पूरा नाम अटारी श्याम सिंह है. ये पंजाब के अमृतसर जिले (Amritsar District, Punjab) में स्थित है. अटारी रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल (Firozpur Division, Northern Railway) के अधिकार क्षेत्र में आता है. अटारी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने के लिए आपके पास पाकिस्तानी वीजा होना जरूरी है, अगर आपके पास पाकिस्तान का वीजा नहीं है और आप इस रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की हिमाकत करते हैं तो आपको गिरफ्तार कर जेल में डाला जा सकता है. इतना ही नहीं, इस मामले में अगर आप गिरफ्तार हुए तो आपको जेल में लंबा समय भी बिताना पड़ सकता है.
Uniqueness is not strange to our country. But what if we told you there exists a railway station in the country where even Indian citizens need a visa to enter!? (1/2)#AmritMahotsav #DidYouKnow #MainBharatHoon #IndianFacts @incredibleindia #IncredibleIndia pic.twitter.com/5eV94wNwNy
— Amrit Mahotsav (@AmritMahotsav) December 17, 2022
क्यों जरूरी है पासपोर्ट और वीजा
बताते चलें कि अटारी रेलवे स्टेशन से ही समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) को रवाना किया गया था. समझौता एक्सप्रेस को भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चलाया जा रहा था, जो फिलहाल बंद है. अटारी रेलवे स्टेशन एक बहुत संवेदनशील रेलवे स्टेशन है क्योंकि यहां से पाकिस्तान की वाली ट्रेनें चलती हैं और ये पाकिस्तान से काफी करीब है. यही वजह है कि यहां आने वाले प्रत्येक भारतीय के पास पासपोर्ट के साथ पाकिस्तान का वीजा होना भी जरूरी है. बताते चलें कि इस रेलवे स्टेशन की सुरक्षा सशस्त्र सुरक्षा बलों के हाथों में है और यहां आने वाले एक-एक यात्री की कई लेवल पर जांच की जाती है.
09:02 PM IST