भारतीय रेलवे मंगलवार को हिमांचल में अम्ब अन्दौरा से दौलतपुर के बीच एक नई रेल लाइन की शुरूआत कर रहा है. ये रेल लाइन लगभग 16 किलोमीटर लम्बी है. भविष्य में इस रेल लाइन को आगे बढ़ाते हुए तलवाड़ा होते हुए पठानकोट तक ले जाने की योजना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो गाड़ियों की सेवाओं को बढ़ाया जाएगा

अम्ब अन्दौरा से दौलतपुर चौक तक इस रेल रूट को बढ़ाए जाने का लाभ यात्रियों को मिल सके इसके लिए पुरानी दिल्ली से अम्ब अन्दौरा तक चलने वाली हिमांचल एक्सप्रेस और नंगलडैम से अम्ब अन्दौरा के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी को दौलतपुर चौक तक बढ़ाए जाने की योजना है. अम्ब अन्दौरा से दौलतपुर चौक के रूट में बीच में चिंतपूर्णा मार्ग स्टेशन पड़ेगा.

पर्यटकों के साथ ही सेना को मिलेगा फायदा

अम्ब अन्दौरा से दौलतपुर चौक तक बढ़ाई गई इस रेल लाइन का फायदा पर्यटकों को मिलेगा. चिंतपूर्णा माता के दर्शन करने जाने वाले पर्यटक इस रेल लाइन के जरिए सीधे चिंतपूर्णा मार्ग स्टेशन पर पहुंच सकेंगे. वहीं आने वाले समय में इस रूट को तलवाड़ा होते हुए पठानकोट रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना है. इस रूट के जुड़ जाने के बाद सेना के लिए पठानकोट तक पहुंचने का एक वैकल्पिक रास्ता तैयार हो जाएगा. वहीं वर्तमान समय में पठानकोर्ट तक जाने वाले रास्ते की तुलना में इस रास्ते के जरिए जाने पर कम समय लगेगा.

रेल राज्य मंत्री करेंगे इस रूट का शुभारंभ

रेलवे की ओर से मंगलवार को अम्ब अन्दौरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन नए रेल रूट की का उद्घाटन करने के साथ ही अम्ब अन्दौरा - दौलतपुर चौक रेल सेक्शन के विद्युतिकरण के काम का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर व स्थानीय विधायक मौजूद रहेंगे.