प्रयागराज में फरवरी में लगने वाले कुंभ को ले कर काफी बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे भी यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है. इसके तहत भारतीय रेल द्वारा कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों की सुविधा के लिए कई सारे शिविर बना रहा है. यहां रुकने वाले यात्रियों को पहली बार मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएनएल के अधिकारियों के संपर्क किया

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने बीएसएनएल के अधिकारियों से संपर्क किया है. मकर संक्रांति के एक दिन पहले से ही मेला क्षेत्र में रेलवे के काउंटर शुरू कर दिए जाएंगे. एक शिविर परेड मैदान के फोर्ट रोड में व दूसरा शिविर त्रिवेडी रोड पर बनाया जा रहा है. इन दोनों ही शिविरों में इस बार यात्रियों को मुफ्त में वाईफाई की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

रेलवे ने लगाए काउंटर

रेलवे के इन शिविरों में पांच अनारक्षित काउंटर, एक आरक्षण काउंटर, एक पूछताछ काउंटर, एनाउंसमेंट सिस्टम, ट्रेन टाइमिंग डिस्पले बोर्ड व विभिन्न दिशाओं से आने वाली ट्रेनों के बोर्ड लगाए जाएंगे. चार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से फोर्ट रोड पर 24 सीसीटीवी कैमरे एवं त्रिवेडी रोड पर नौ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. दोनों ही शिविरों में रेलवे ने यात्रियों के लिए खाने- पीने की सुविधा के लिए स्टॉल भी लगाए हैं.

नहीं देना होगा मेला सरचार्ज

कुंभ मेले में जाने के लिए यदि आपने किसी रेलगाड़ी में टिकट बुक कराया है तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने इस बार कुंभ मेले के लिए यात्रा कर रहे यात्रियों से टिकट में मेला सरचार्ज के तौर पर लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क को नहीं लेने का निर्णय लिया है. 11 दिसम्बर से टिकटों की बुकिंग पर ये सरचार्ज लिया जाना बंद कर दिया गया है. वहीं जिन यात्रियों ने एडवांस में टिकट बुक करा रखा है उसने भी मेला सरचार्ज नहीं लिया जाएगा. रेलवे ने अगले आदेशों तक मेला सरचार्ज को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. रेलवे की ओर से इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से देश के भी जोनल रेलवे में लागू करने के निर्देश दिए हैं.

क्या है मेला सरचार्ज

किसी भी जगह पर मेला या इस तरह का बड़ा आयोजन करने पर रेलवे को आने वाले यात्रियों के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम करने होते हैं. रेल यात्रियों के स्टेशन पर रुकने, अतिरिक्त गाड़ियां चलाने, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, कई नए काउंटर खोलने जैसे कई काम करने होते हैं. इसमें रेलवे को काफी पैसा खर्च करना पड़ता है. रेलवे इस खर्च की भरपाई के लिए मेले में जाने वाले यात्रियों से टिकट पर अतिरिक्त तौर पर मामूली शुल्क लेना है जिसे मेला सरचार्ज कहा जाता है. जिन यात्रियों ने एडवांस में टिकट बुक कराया होता है उसने यात्रा के दौरान टीटी ट्रेन में मेला सरचार्ज वसूलता है. लेकिन रेलवे ने इस वर्ष फरवरी में इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों ने किसी भी तरह का सरचार्ज न लेने का निर्णय लिया है.