भारतीय रेलवे के दिल्ली मंडल में स्थित सराय रोहिल्ला - गुरुग्राम - रेवाड़ी रेलवे सेक्शन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया जा रहा है. यह काम जनवरी 2019 में पूरा जाएगा. इस काम के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली से  अहमदाबाद की यात्रा काफी आसान हो जाएगी. इस रूट पर काफी तेज गति से गाड़ियां चलाई जा सकेंगी. वहीं इस रूट पर लोकल यात्रियों के लिए MEMU गाड़ियां भी चलाना आसान होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

78 किलोमीटर रेल एक्शन पर होता था विद्युतीकरण

सराय रोहिल्ला - गुरुग्राम - रेवाड़ी रेलवे सेक्शन कुल 78 किलोमीटर का है. यह काम दिल्ली से अहमदाबाद के 900 किलोमीटर रेल सेक्शन का हिस्सा है. इस काम को 2014- 15 में शुरू किया गया था. इस काम की कुल लागत 593 करोड़ रुपये थी. इस काम को पूरा करने के लिए Central Organization for Railway Electrification की ओर से लार्सन एंड टूब्रो को ठेका दिया गया था. यह काम जनवरी 2019 में पूरा कर लिया जाएगा.

ट्रेनों का परिचालन होगा आसान, घटेगा प्रदूषण

रेलवे के दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक आरएन सिंह ने बताया कि इस रेल सेक्शन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाने से गाड़ियों का परिचालन और आसान हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ डीजल इंजन हटाए जाने से बड़े पैमान पर होने वाले वायु प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीफिकेशन के बाद इस रूट पर डबलडेकर कंटेनर ट्रेन भी चलाई जा सकेगी. इससे रेलवे अधिक मात्रा में माल भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकेगा.