दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर दो दिन हड़ताल, ये सेवा रहेगी प्रभावित
यदि आप अपना माल रेलवे में बुक करा कर भेजना चाहते हैं तो आपके अलगे दिन कुछ मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल रेलवे (Indian Railways) की पार्सल सेवा को अमेजन इंडिया (Amazon India) को दिए जाने के विरोध में दिल्ली के स्टेशनों पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम करने वाले निजी कर्मियों व बुकिंग एजेंटों ने 31 जुलाई व 01 अगस्त को हड़ताल करने की घोषणा की है.
यदि आप अपना माल रेलवे में बुक करा कर भेजना चाहते हैं तो आपके अलगे दिन कुछ मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल रेलवे (Indian Railways) की पार्सल सेवा को अमेजन इंडिया (Amazon India) को दिए जाने के विरोध में दिल्ली के स्टेशनों पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम करने वाले निजी कर्मियों व बुकिंग एजेंटों ने 31 जुलाई व 01 अगस्त को हड़ताल करने की घोषणा की है. इस हड़ताल के चलते 31 जुलाई व 01 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों से न तो माल चढ़ाया जाएगा न उतारा जाएगा. हालांकि रेलवे की से कहा गया है कि इस हड़ताल का असर न पड़े इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
दो दिन की हड़ताल की घोषणा
भारतीय रेलवे लोडिंग अनलोडिंग वर्कर यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार इन्दोरिया ने कहा कि अमेजन इंडिया को बिना किसी टेंडर के रेलवे की ओर ये यह काम दिया गया है. यदि अमेजन जैसी कंपनियों को पार्सल का काम दिया जाएगा तो हजारों की संख्या में लोग देश भर में बेरोजगार होंगे. वहीं फार्वडिंग व क्लियरिंग एजेंटों के संगठन JAFCAT के जनरल सेकेट्री अशोक बाग ने कहा कि रेलवे अपने ही बनाए हुए नियमों की अंदेखी कर के अमेजन को यह काम दे रहा है. रेलवे के इस निर्णय के विरोध में दो दिन हड़ताल की जाएगी.
रेलवे ने लिया है ये निर्णय
भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपनी पार्सल सर्विस को आने वाले समय में निजी हाथों में देने की तैयारी में हैं. अमेजन इंडिया (Amazon India) की ओर से मिले प्रस्ताव के आधार पर रेलवे ने दो राजधानी ट्रेनों में पार्सल ले जाने के लिए लगने वाले एसएलआर में पार्सल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए अमेजन इंडिया को अधिकृत किया है. अमेजन को यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दी गई है.
दो महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है काम
शुरुआत में अमेजन इंडिया को एक महीने के लिए रेलगाड़ियों में पार्सल ले जाने की अनुमति दी गई है. यदि सबकुछ सही रहता है तो अमेजन को दो महीने और यानी कुल तीन महीने के लिए पार्सल परिवहन की अनुमति दी जाएगी. यदि सबकुछ ठीक रहता है तो आने वाले समय में और ट्रेनें में भी पार्सल परिवहन की अनुमति निजी कंपनियों को दी जा सकती है.
इन ट्रेनों के लिए दिए गए अधिकार
रेलवे की ओर से शुरुआती तौर पर सियालदह राजधानी 12314/12313 और मुंबई राजधानी 12952/12951 गाड़ियों में गार्ड के डिब्बे के साथ लगने वाले एसएलआर में 2.5 टन पार्सल के परिवहन की अनुमति अमेजन इंडिया को दी गई है. एक एसएलआर की क्षमता 04 टन होती है. 2.5 टन जगह में अमेजन के पार्सल बुक होने के बाद बाकी बची 1.5 टन की जगह पर रेलवे की ओर से आम लोगों द्वारा बुक कराए गए माल का परिवहन किया जाएगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से इस्टर्न रेलवे, वेस्टर रेलवे, और उत्तर रेलवे को आदेश जारी कर दिए हैं.