RRB परीक्षा परिणामों पर आप न हो जाएं अफवाहों का शिकार, जानिए कैसे आए 100 से अधिक अंक
रेलवे भर्ती बोर्ड लेवल -1 के परिणामों को ले कर कुछ अफवाहें उडाई जा रही हैं. रेलवे की ओर से इन अफवाहों से बचने की सलाह दी है.
रेलवे भर्ती बोर्ड लेवल -1 के परिणामों को ले कर कुछ अफवाहें उडाई जा रही हैं. रेलवे की ओर से इन अफवाहों से बचने की सलाह दी है. रेलवे की ओर से एक वीडियो जारी कर बताया गया है कि कुछ लोगों मार्कशीट की फोटो ले कर उसमें छेड़छाड़ कर उसमें अंक बढ़ा कर दिखा रहे हैं. रेलवे की ओर से बताया गया है कि ये कानूनी अपराध है.
कई परीक्षार्थियों को मिले 100 से ज्यादा अंक
रेलवे की ओर से जारी किए गए वीडियो के अनुसार परीक्षा में बहुत से परीक्षार्थियों को नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के तहत 100 से ज्यादा अंक मिले हैं. परीक्षार्थियों को 126.13 अंक तक मिल सकते हैं. यह प्रक्रिया रेलवे की ओर से अपनाई जा रही है. इससे पहले हुई परीक्षाओं में भी परीक्षार्थियों को 100 से अधिक अंक मिले हैं. 126.13 से अधिक अंक से ज्यादा की मार्कशीट पूरी तरह से फर्जी है.
रेलवे अगले दो साल में देगा 04 लाख नौकरियां
रेलवे ने लगभग 1.5 लाख नौकरियों के लिए परीक्षाएं कराई हैं. पहले रेलवे में लिखित आधार पर सेलेक्शन होता था. अब रेलवे में कंप्यूटरबेस परीक्षा ही होती है. इसमें मेरिट के आधार पर ही सेलेक्शन संभव है. रेलवे अगले दो साल में लगभग 04 लाख युवक व युवतियों को रोजगार देगा.