भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा इस साल पूरे धूमधाम के साथ शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) या Train-18 ने रेलवे के इतिहास में अनोखा कीर्तिमान बनाया है. दिल्ली से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नंबर 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस टी18 का अप्रैल महीने के दौरान अभी तक एवरेज डिले टाइम है 'जीरो' मिनट. यानी ये ट्रेन हर दिन सही समय पर पहुंची है. ऐसा तब है जबकि ट्रेन18 दिल्ली से वाराणसी के बीच की दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेलवे के नेशनल ट्रेन इक्वायरी सिस्टम की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in के दी गई एवरेज डिले की जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस औसतन हर दिन दिल्ली से अपने सही समय सुबह 6 बजे छूटी है और ये ट्रेन अपने पहले स्टॉप कानपुर सेंट्रल पर औसतन 1 मिनट की देरी से पहुंची है. कानपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को छूटने में औसतन 5 मिनट की देरी हुई है, लेकिन फिर ये गाड़ी अपने अगले स्टॉप इलाहाबाद जंक्शन पर राइट टाइम पहुंची. इलाहाबाद से 3 मिनट की देरी से छूटकर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन पर औसतन अपने सही समय दोपहर दो बजे पहुंची है.

वंदे भारत एक्सप्रेस हालांकि वाराणसी से लौटने के दौरान समय की उतनी पाबंद नहीं रही है. ट्रेन वाराणसी से सही समय पर छूटी है, लेकिन इलाहाबाद पहुंचने का इसका औसत समय 9 मिनट देरी का है. इस तरह इलाहाबाद से वंदेभारत एक्सप्रेस औसतन 13 मिनट की देरी से छूटी है. वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे अधिक लेट हुई है इलाहाबाद से कानपुर के बीच. ट्रेन कानपुर औसतन 1 घंटे की देरी से पहुंची है. इसी तरह वापसी में दिल्ली पहुंचे में इस ट्रेन को औसतन 54 मिनट की देरी हुई है.