रेलवे की इस आधुनिक रेलगाड़ी के डिब्बे होंगे स्मार्ट, यात्रियों की संख्या के आधार पर लेंगे खुद निर्णय
रेलवे की आधुनिक व तेज गति से चलने वाली ट्रेन T 18 स्मार्ट भी होगी. इस रेलगाड़ी के डिब्बों में एक खास तरह की तकनीक का प्रयोग किया गया है. इन डिब्बों में लगा सिस्टम डिब्बों में मौजूद यात्रियों की संख्या के आधार पर कई तरह के निर्णय लेगा. इससे जहां ऊर्जा की बचत होगी वहीं गाड़ी की गति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
रेलवे की आधुनिक व तेज गति से चलने वाली ट्रेन T 18 स्मार्ट भी होगी. इस रेलगाड़ी के डिब्बों में एक खास तरह की तकनीक का प्रयोग किया गया है. इन डिब्बों में लगा सिस्टम डिब्बों में मौजूद यात्रियों की संख्या के आधार पर कई तरह के निर्णय लेगा. इससे जहां ऊर्जा की बचत होगी वहीं गाड़ी की गति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
कंप्यूटर कंट्रोल्ड मैकेनिज्म पर काम करते हैं डिब्बे
T 18 रेलगाड़ी के डिब्बे कंप्यूटर कंट्रोल्ड मैकेनिज्म पर काम करते हैं. इन डिब्बों में लगाई गई खास तकनीक के आधार पर डिब्बों में कितने यात्री मौजूद हैं और उनका वजन क्या है इसके आधार पर डिब्बे में कितनी तीव्रता से ब्रेक लगाना है, कितनी कूलिंग रखनी है जैसे कई निर्णय डिब्बो में लगे कंप्यूटर ले लेते हैं. इसके चलते जहां बिजली की बचत होती है वहीं गाड़ी को अधिकतम गति पर चलाने पर मदद मिलती है.
160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी ये रेलगाड़ी
T 18 रेलगाड़ी को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. इन रेलगाड़ी के दोनों ओर इंजन लगे हुए हैं. ऐसे में इस गाड़ी को कहीं भी घुमाने के लिए शंटिंग की जरूरत नहीं पड़ती. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चल सकती है.