ट्रेन की लाइव लोकेशन जाननी हो तो करें रेलवे के इस ऐप का प्रयोग, इसके हैं कई और फायदे
आपको रेल यात्रा करनी है लेकिन आपको आपकी ट्रेन कहां तक पहुंची इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है तो आपको रेलवे की NTES ऐप का प्रयोग करना चाहिए. इस पर आपको आपकी ट्रेन की लाइव लोकेशन पता लगती है. आइये जानते हैं इस ऐप के कुछ और फायदे.
आपको रेल यात्रा करनी है लेकिन आपको आपकी ट्रेन कहां तक पहुंची इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है तो आपको रेलवे की NTES (National Train Enquiry System ) ऐप का प्रयोग करना चाहिए. इस पर आपको आपकी ट्रेन की लाइव लोकेशन पता लगती है. आइये जानते हैं इस ऐप के कुछ और फायदे.
ऐसे डाउनलोड करें NTES ऐप
ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले पर जा कर NTES ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के डाउनलोड होने के बाद आपको ये ऐप ओपन करनी होगी. यहां आपको 08 विकल्प मिलेंगे.
इस ऐप में मिलेंगे कई विकल्प
आपको दिए गए विकल्पों में स्पॉट योर ट्रेन, लाइव स्टेशन, ट्रेन शिड्यूल, ट्रेन बिटवीन स्टेशन, कैंसिल ट्रेन, रीशेड्यूल ट्रेन, डाइवटेड ट्रेन और मैनेज फेवरीटीज.
ऐसे देखें अपनी ट्रेन का स्टेटस
आपको अपनी ट्रेन का लाइव लोकेशन जानने के लिए आपको स्पॉट योर ट्रेन विकल्प चुनना होगा. इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी ट्रेन का नम्बर भरना होगा. नम्बर भरने के बाद आपकी ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी आ जाएगी. आपकी ट्रेन फिलहाल कहां पर है. आपकी ट्रेन का अगला स्टेशन कौन सा है. आपकी ट्रेन कितनी लेट है आदि जानकारियां आपको इस पेज पर उपलब्ध हो जाएंगी.