Railways ने वाराणसी मंडल में शुरू किया ये काम, कई ट्रेनों पर पड़ा असर
भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने वाराणसी डिवीजन में खुरहट रेलवे स्टेशन पर 07 से 10 अगस्त, 2019 तक नान इंटरलॉकिग का काम करने जा रहा है. इस काम से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने वाराणसी डिवीजन में खुरहट रेलवे स्टेशन पर 07 से 10 अगस्त, 2019 तक नान इंटरलॉकिग का काम करने जा रहा है. इस काम से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है.
इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
- 07 अगस्त, 2019 को 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस रास्ते में 45 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.
- 08 अगस्त, 2019 को 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस रास्ते में 35 मिनट रोक कर चलाई जायेगी.
- 09 अगस्त, 2019 को 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस रास्ते में 110 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.
- 09 अगस्त, 2019 को 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस रास्ते में 20 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
- 07 से 10 अगस्त, 2019 तक 55137 बलिया-शाहगंज सवारी गाड़ी मऊ तक ही चलाई जाएगी.
- 07 से 10 अगस्त, 2019 तक 55140 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी शाहगंज की बजाए मऊ से चलाई जायेगी.