भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन उत्तर रेलवे ने देश के सभी हिस्सों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें ( Parcel Cargo Express Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. इन पार्सल ट्रेनों को चलाए जाने से कोरोना में लॉक डाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इन स्पेशल पार्सल ट्रेनों में न्यूनतम पांच डिब्बे होंगे. मांग के आधार पर डिब्बों को बढ़ाया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए देश के सभी हिस्सों तक डेरी प्रोडक्ट, मेडिकल इक्यूपमेंट, दवा, ग्रॉसरी, खाद्य तेल सहित खाने पीने का अन्य सामान पहुंचाने में मदद मिलेगी. इन ट्रेनों को प्रमुख रूप से नई दिल्ली ( New Delhi) से गुवाहाटी ( Gauhati) , नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल ( Mumbai Central), नई दिल्ली से कल्याण( Kalyan), नई दिल्ली से हावड़ा ( Howrah), चंड़ीगढ़ ( Chandigarh)  से जयपुर ( Jaipur) और मोगा से चंगेसरी के बीच चलाई जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को चलाया गया 

00324/ 00323 New Delhi-Howrah-New Delhi 

00324/ 00323 New Delhi-Howrah-New Delhi पार्सल कार्गो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ( वाया धनबाद )

ट्रेन संख्या 00324 New Delhi-Howrah पार्सल कार्गो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से हर गुरुवार को 02, 09  और 16.04.2020 को सुबह 07.00 बजे चलेगी और  हावड़ा अगले दिन सुबह 06.25 बजे पहुंचेगी.  वापसी में ये ट्रेन 00323 हावड़ा से हर शनिवार को 4, 11 और 18.04.2020 को शाम 06.35 चलेगी और अगले दिन शाम 05.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में पांच पार्सल वैन होंगी. रास्ते में ये ट्रेन कानपुर सेंटल , प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन और धनबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. रेलवे ने नई दिल्ली से हावड़ा के बीच एक और ट्रेन चलाई गई है. ये ट्रेन पटना-झज्झा - आसनसोल होकर चलाई जाएगी.  ये ट्रेन दिल्ली से 13 अप्रैल तक हर सोमवार को दिल्ली से और 15 अप्रैल तक हर बुधवार को हावड़ा से चलेगी.   

00901/00902 Bandra Terminus-Ludhiana-Bandra Terminus 

गाड़ी संख्या 00901 Bandra Terminus-Ludhiana पार्सल कार्गो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बांद्रा से  01.04.2020, 03.04.2020, 06.04.2020, 08.04.2020, 11.04.2020 और 13.04.2020 को रात 08.00 बजे चलेगी. ये ट्रेन लुधियाना तीसरे दिन सुबह 11.35 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन लुधियाना से 00902 Ludhiana-Bandra Terminus 03.04.2020, 05.04.2020, 08.04.2020, 10.04.2020, 13.04.2020 और 15.04.2020 को रात 11.30 बजे चलेगी. बांद्रा ये ट्रेन अगले दिन शाम 05.30 बजे पहुंचेगी. 

 

 

00646/00647 New Delhi -MGR Chennai central –New Delhi

00646/00647 New Delhi -MGR Chennai central –New Delhi पार्सल कार्गो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 04.04.2020 और 11.04.2020 को शाम 06.00 बजे चलेगी. ये ट्रेन तीसरे दिन सुबह 08.30 चेन्नई पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 00646 चेन्नई से 01.04.2020 और 08.04.2020 को शाम 06.00 बजे चलेगी. ये ट्रेन तीसरे दिन सुबह 09.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.