रेलवे के अहमदाबाद से पालनपुर रेलखंड पर 11 जून को डांगरवा व झुलासन रेलवे स्टेश्नों के बीच गार्डर लांचिंग का काम किया जाना है. ऐसे में इस रूट पर कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ट्रेन को आंशिक तौर पर रद्द किया गया

रेलवे ने अजमेर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सेवाओं को 11 जून को महसाना से अहमदाबाद के बीच रद्द रखने का निर्णय लिया है.

इस रेलगाड़ी के मार्ग में किया गया बदलाव

रेलवे ने हरिद्वार से अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 10 जून को हरिद्वार से चलने पर परिवर्तित मार्ग मेहसाना- वीरमगांव - अहमदाबाद हो कर चलाने का निर्णय लिया है.

ट्रेनों को रास्तें में रोक कर चलाया जाएगा

रेलवे ने गाड़ी संख्या 22548 अहमदाबाद - ग्वालियर एक्सप्रेस की सेवाओं को 11 जून को अहमदाबाद - कलोल - झुलासना के बीच 01.30 घंटे रास्ते में रोक कर चलाने का निर्णय लिया है.

श्रींगगानगर से तिरुचिरापल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 11 जून को मेहसाना- अंबलियासन स्टेशनों के बीच 30 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया है.