रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में एक फेरा लगाएगी. इस रेलगाड़ी में एक 2AC, 4 3AC , 13 स्लीपर व 06 जनरल श्रेणी के कोच होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह होगा गाड़ी का शिड्यूल

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से गाड़ी संख्या 02009, 09 अगस्त शुक्रवार को सुबह 5.10 बजे रवाना होगी. यह रेलगाड़ी अगले दिन दोपहर 12.10 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी.

वापसी में यह होगा शिड्यूल

वापसी में रेलगाड़ी संख्या 02010 गोरखपुर से 10 अगस्त को दोपहर 2.40 बजे चलाई जाएगी . गोरखपुर से चलने के बाद यह रेलगाड़ी अगले दिन शाम 8.25 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई पहुंच जाएगी.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलाई जा रही यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में दादर, कल्याण, इंगतपुरी, मनमाड, भुसावल, बरहानपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

इस ट्रेन में शुरू हुई बुकिंग

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से गोरखपुर के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन 02009 के लिए टिकटों की बुकिंग 15 जुलाई से रेलवे के सभी पीआरएस काउंटरों तथा Irctc.co.in की वेबसाइट के जरिए शुरू कर दी जाएगी.