भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे जोन में पड़ने वाले सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर बरारा और केसरी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 283 के स्पेन के गर्डर बदलने के लिए मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है. स्पेन के गर्डर बदलने के लिए 26.05.2019 को सुबह 08.10 बजे से रात 11.05 बजे तक ये मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसके चलते आज से कुछ रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें प्रमुख रूप से हेमकुंड एक्सप्रेस, सहारनपुर मेमू, हिमांचल लिंक एक्सप्रेस, सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस, चंडीगढ़ - डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, अमृतसर - नई दिल्ली सुपरफास्ट आदि ट्रेनें हैं.

भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों का परिचालन करता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में समय - समय पर पटरियों व रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.