सीतापुर से लखीमपुर के बीच चल सकेंगी सभी ट्रेनें, पटरियों में हुआ ये बदलाव
सीतापुर से लखीमपुर के बीच रेलवे ट्रैक को ब्राड गेज में बदल दिया गया है. बुधवार को लखीमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के रेल राज्य मंत्री सुरेश सी. अंगड़ी ने इस ट्रैक पर लखीमपुर से सीतापुर के बीच विशेष सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस ट्रैक पर और गाड़ियों को चलाने की अनुमति भी दे दी गई है.
सीतापुर से लखीमपुर के बीच रेलवे ट्रैक को ब्राड गेज में बदल दिया गया है. बुधवार को लखीमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के रेल राज्य मंत्री सुरेश सी. अंगड़ी ने इस ट्रैक पर लखीमपुर से सीतापुर के बीच विशेष सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस ट्रैक पर और गाड़ियों को चलाने की अनुमति भी दे दी गई है.
लखीमपुर - सीतापुर ट्रैक ब्राडगेज हुआ
लखीमपुर - सीतापुर मीटर गेज रेलवे ट्रैक को 15 अप्रैल 1887 में बनाया गया था. ऐशबाग से पीलीभीत तक मीटर गेज रेलवे ट्रैक को ब्राड गेज में बदला जा रहा है. पहले चरण में ऐशबाग से सीतापुर तक ट्रैक को ब्राड गेज में बदला गया है. वहीं दूसरे चरण में लखीमपुर से सीतापुर रेलवे ट्रैक को ब्राड गेज में बदला गया.
स्टेशन परिसर को बेहतर बनाया
ट्रैक को ब्राड गेज में बदलने के साथ ही हरगांव और लखीमपुर रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया को भी बेहतर बनाने के लिए काम किया गया है. लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त रौशीन के लिए यहां पर एक 16 मीटर ऊंचा इलेक्ट्रिक हाई मास्ट लगाया गया है.
31 क्रॉसिंग खत्म हुई
लखीमपुर से सीतापुर के बीच ट्रैक को ब्राडगेज में बदलने के साथ ही इस रूट पर पड़ने वाली 46 रेलवे क्राॅसिंगों में से 31 को खत्म कर दिया गया है. 11 क्राॅसिंगों पर सीमित ऊंचाई के सबवे बना कर उन्हें खत्म किया गया.