रेलवे के इन खास डिब्बों में कराएं बुकिंग, और खूबसूरत लगेंगी शिमला की वादियां
उत्तर रेलवे ने कालका-शिमला रेल सेक्शन पर झरोखा और आर.ए.100 सेल्फ प्रोपैल्ड कोच और रेल मोटर कार में चार्टर सीटों की शुरूआत की है. कालका-शिमला रेल सेक्शन पर पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तर रेलवे ने इन गर्मियों की छुट्टियों में इस सेवा को शुरू किया गया था. इस सेवा को रेलवे की ओर से 10.09.2019 तक चलाने की घोषणा की गई है.
उत्तर रेलवे ने कालका-शिमला रेल सेक्शन पर झरोखा और आर.ए.100 सेल्फ प्रोपैल्ड कोच और रेल मोटर कार में चार्टर सीटों की शुरूआत की है. कालका-शिमला रेल सेक्शन पर पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तर रेलवे ने इन गर्मियों की छुट्टियों में इस सेवा को शुरू किया गया था. इस सेवा को रेलवे की ओर से 10.09.2019 तक चलाने की घोषणा की गई है. सामान्य दिनों में में झरोखा और आर.ए.100 सेल्फ प्रोपैल्ड कोच और रेल मोटर कार में यात्रा करने के लिए इन्हें पूरा बुक करना पड़ता है.
इन खास डिब्बों में बुक करें अपनी चार्टर्ड सीट
यात्री कालका-शिमला रेलवे स्टेशनों पर बने बुकिंग काउंटरों से इन सेवाओं को बुक कर सकते हैं. झरोखा और आर.ए.100 सेल्फ प्रोपैल्ड कोच में अधिकतम 8 यात्री जबकि रेल मोटर कार में 12-14 यात्री अपने टिकट बुक करा सकते हैं. यह सभी सेवाएं मांग के आधार पर चलाई जाएंगी. ये सेवाएं तभी चलाई जायेंगी जब झरोखा और आर.ए.100 सेल्फ प्रोपैल्ड कोच में न्यूनतम 6 यात्रियों की बुकिंग हो.
08 यात्रियों के टिकट लेने पर ही चलेगी सेवा
रेल मोटर कार के मामले में न्यूनतम 8 यात्रियों द्वारा टिकट बुक कराए जाने के बाद 2 घंटों के भीतर ये सेवाएं उपलब्ध होंगी. एक बार खरीदे गए टिकटों पर कोई वापसी नहीं है. झरोखा और आर.ए.100 के मामलों में यात्रियों की संख्या 6 और रेल मोटर कार के मामले में 8 न हो तो ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. ऐसी स्थिति में शिमला और कालका रेलवे स्टेशनों के काउंटरों से पूरे किराए की वापसी होगी.
किसी और को नहीं दिए जा सकते हैं टिकट
इन सेवाओं के लिए खरीदे गए टिकट जिस यात्री ने खरीदे हैं वह किसी और ये ये टिकट नहीं दे सकता. इन टिकटों की बुकिंग के समय पर दिए गए पहचान के दस्तावेजों की मूल प्रतियां यात्रा के दौरान यात्री को अपने साथ रखनी होंगी. ऐसा न होने पर यात्री को बिना टिकट माना जायेगा और उस पर नियमों के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा.
पांच साल से अधिक बच्चे की लगेगी सीट
यदि किसी विशेष तिथि के लिए ‘झरोखा’ की पहले से बुकिंग हो जाती है. और उस दिन वह उपलब्ध न हो तो यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी. 5 वर्ष से अधिक की उम्र की बच्चों का पूरा किराया लगेगा और 5 वर्ष से कम के बच्चों का कोई किराया नहीं लगेगा लेकिन उन्हें कोई सीट नहीं दी जायेगी.