भारतीय रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें
भारतीय रेलवे की ओर से दिल्ली मंडल के गाजियाबाद - सहारनपुर सेक्शन के खतौली- मुजफ्फरनगर सेक्शन के दोहरीकरण का काम किया जाना है. वहीं मन्सूरपुर, जड़ौदा नारा तथा मुजफ्फरनगर स्टेशनों का प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है.
भारतीय रेलवे की ओर से दिल्ली मंडल के गाजियाबाद - सहारनपुर सेक्शन के खतौली- मुजफ्फरनगर सेक्शन के दोहरीकरण का काम किया जाना है. वहीं मन्सूरपुर, जड़ौदा नारा तथा मुजफ्फरनगर स्टेशनों का प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इसके चलते दिल्ली मंडल की ओर से 10 मार्च तक इस रूट पर कई ब्लॉक लिए गए हैं. इन ब्लॉक्स के चलते एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
इन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया
रेलवे ने इस ब्लॉक के चलते अम्बाला कैट से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेर रेलगाड़ी को 10 मार्च तक के लिए रद्द किया है. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा तक चलने वाली विशेष रेलगाड़ी को 07 मार्च तक के लिए रद्द किया गया है. वापासी में यह गाड़ी 08 मार्च तक रद्द रहेगी. पुरानी दिल्ली से सहारनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी को 10 मार्च तक के लिए रद्द किया गया है.
रेलवे ने इस गाड़ी की सेवाओं को बढ़ाया
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ी संख्या 14369/14370 सिंगरौली/24369/24370 शक्तिनगर-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर चलाने का निर्णय लिया है.
ये होगा गाड़ी का शिड्यूल
गाड़ी संख्या 14369/24369 सिंगरौली/शक्तिनगर-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस 27.02.2019 से बरेली से दोपहर 12.30 बजे चल कर उसी दिन सांय 04.25 बजे टनकपुर पहुँचेगी. वापसी दिशा में 14370/24370 टनकपुर-बरेली-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस दिनांक 27.02.2019 से टनकपुर से सुबह 07.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे बरेली पहुँचेगी. बरेली से यह रेलगाड़ी दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.10 बजे सिंगरौली/शक्तिनगर पहुँचेगी. विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत, मझेला पकड़िया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.