पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के वाराणसी मंडल में वाराणसी-इलाहाबाद सिटी रूट पर हरदत्तपुर-कछवा रोड स्टेशन के बीच डबलिंग का काम किया जाना है. इस काम के लिए रेलवे ने 07 और  08 सितम्बर, 2019 को ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. ऐसे में कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • ट्रेन संख्या 55126/55127/55128/55129 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी ट्रेनें 24 अगस्त से 08 सितम्बर, 2019 तक कैंसिल रहेगी.
  • 07 सितम्बर, 2019 को मंडुवाडीह से चलने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 08 सितम्बर, 2019 को जबलपुर से चलने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

इन ट्रेनों का रूट बदला

  • 07 सितम्बर, 2019 को उधना से चलने वाली 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस अपने रूट की बजाए परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 08 सितम्बर, 2019 को दानापुर से चलने वाली 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस अपने रूट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन - इलाहाबाद छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 06 और  07 सितम्बर,2019 को सिकन्दराबाद से चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने रूट की बजाए बदले हुए रूट से चलेगी. इस ट्रेन को इलाहाबाद छिवकी-दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन के रास्ते चलाया जाएगा.
  • 07 और  08 सितम्बर,2019 को दानापुर से चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने रूट की बजाए बदले हुए रूट से चेलगी. इस ट्रेन को दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन से इलाहाबाद छिवकी होते हुए चलाया जाएगा.
  • 06 और  07 सितम्बर, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस बदले हुए रूट इलाहाबाद-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 07 और  08 सितम्बर, 2019 को सीतामढ़ी से चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बदले हुए रूट औंड़िहार-जौनपुर-जंघई-इलाहाबाद के रास्ते चलाई जायेगी.