रेलवे ने बनाई नई कमांडो फोर्स, स्टेशनों पर भी दिखेगी एयरपोर्ट जैसी सिक्योरिटी
जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह सिक्योरिटी दिखाई देगी. संवेदनशील रेलवे स्टेशनों के बाहर क्विक रिएक्शन फोर्स की गाड़ियां और उन पर आधुनिक हथियारों से लैस जवान भी दिखाई देंगे. दरअसल रेलवे ने एक आधुनिक कमांडो फोर्स तैयार की है. इस फोर्स को कमांडो फॉर रेलवे सिक्योरिटी (CORAS) नाम दिया गया है.
जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह सिक्योरिटी दिखाई देगी. संवेदनशील रेलवे स्टेशनों के बाहर क्विक रिएक्शन फोर्स की गाड़ियां और उन पर आधुनिक हथियारों से लैस जवान भी दिखाई देंगे. दरअसल रेलवे ने एक आधुनिक कमांडो फोर्स तैयार की है. इस फोर्स को कमांडो फॉर रेलवे सिक्योरिटी (CORAS) नाम दिया गया है. इस फोर्स को 14 अगस्त को लांच किया जाएगा.
जवानों को दी गई है कमांडो ट्रेनिंग
कमांडो फॉर रेलवे सिक्योरिटी (CORAS) को रेलवे की Railways Protection Special Force (RPSF) ने तैयार किया है. CORAS में शामिल जवानों को एनएसजी और बीएसएफ जैसे आधुनिक सुरक्षा बलों ने ट्रेनिंग दी है.
आतंकी हमले के दौरान हालात को काबू करने की है ट्रेनिंग
CORAS में शामिल कमांडो को इस तरह से तैयार किया गया है कि रेलवे स्टेशनों पर यदि किसी तरह की आतंकी घटना होती है तो ये तुरंत हालात को काबू कर सकें. इन्हें करीबी लड़ाई के लिए काफी कठिन ट्रेनिंग दी गई है.
संवेदनशील रेलवे स्टेशनों पर होगी इनकी तैनाती
नई दिल्ली जैसे देश के संवेदनशील रेलवे स्टेशनों पर इस फोर्स के कमांडो को तैनात किया जाएगा. 14 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में रेल मंत्री पियूष गोयल इस कमांडो फोर्स को लांच करेंगे.