रेलवे की ओर बांद्रा टर्मिनस से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के लिए चलाई गई विशेष रेलगाड़ी में टिकटों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है. इस गाड़ी को गुर्जरों की ओर से आरक्षण के लिए किए जा रहे आंदोलन के चलते कई जगहों पर फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए चलाया गया है. यह गाड़ी पश्चिम रेलवे की ओर से बांद्रा टर्मिनस से 10, 11, 12 और 13 फरवरी को रात 8.15 बजे चलाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंदोलन के चलते रेलगाड़ियां प्रभावित

गुर्जर आंदोलन के चलते कटरा से कोटा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 10 फरवरी को रद्द कर दिया गया है. वहीं रेलवे ने देहरादून से बांद्रा के बीच चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस, इंदौर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी, बांद्रा से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी, बांद्रा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गरीबरथ व निजामुद्दीन से बांद्रा के बीच चलने वाली युवा एक्सप्रेस की सेवाओं को 09 फरवरी को रद्द करने का निर्णय लिया.

आरक्षण के लिए शुरू हुआ आंदोलन

गुर्जर समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार से अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया है. आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही रोक दी है. गुर्जर समुदाय प्रदेश में नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पांच फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इससे पहले दिन में गुर्जर संघर्ष समिति (जीएसएस) के सदस्यों ने एक महापंचायत बुलाई. इसके बाद जीएसएस के सदस्य सवाई माधोपुर के पास मलारना डुंगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया था.