नार्दन रेलवे UTS on Mobile  के जरिए टिकटों की बुकिंग को बढ़ाने के लिए अभियान चला रहा है. इस अभियान का फायदा ये हुआ है कि 1 अप्रैल 2019 से 20 अगस्त 2019 तक UTS on Mobile  ऐप के जरिए टिकटों की बुकिंग कराने वाले यात्रियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. पिछले साल जहां इस ऐप से टिकटों की बिक्री के जरिए रेलवे को 34.86 लाख रुपये की कमाई हुई थी वहीं इस साल 5.80 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

हेल्पडेस्क लगा कर ऐप के बारे में बताया गया
नार्दन रेलवे ने UTS on Mobile  मोबाइल ऐप की शुरूआत 1 नवंबर 2018 को हुई थी. इस ऐप के बारे में यात्रियों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. इस साल नार्दन रेलवे ने 1 से 15 मार्च, 10 से 16 मई और 12 से 18 अगस्त के बीच अभियान चला कर लोगों को इस ऐप के बारे में बताया. इन अभियानों में यात्रियों को मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देने और उसे डाउनलोड करने में सहायता करने के लिए स्टेशनों पर हेल्पडेस्क भी खोले गए.
 
05 फीसदी तक मिल रहा बोनस
रेलवे लगातार डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रहा है. रेलवे ने URS (अनरिजर्व रेलवे टिकट) को मोबाइल के जरिए बुक करने के लिए UTS on Mobile लांच किया है. इस ऐप के जरिए अगर आप टिकट बुक करेंगे तो आपको 05 फीसदी का बोनस मिलेगा. रेल मंत्रालय ने ये स्कीम 24.02.2020 तक चलाने का फैसला लिया है.
 
ऐसे मिलेगा बोनस
URS (अनरिजर्व रेलवे टिकट) को मोबाइल ऐप के जरिए बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने R wallet में पैसे रीचार्ज कराने होंगे. आप जितने पैसे का रीचार्ज R wallet में कराएं उसका 05 फीसदी आपको बोनस के तौर पर दिया जाएगा. इस संबंध मे रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं.
 
ऐसे बुक करें टिकट

ट्रेन में यात्रा के लिए अनरिजर्व टिकट बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से UTS on Mobile एप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर इस ऐप में रजिस्टर करना होगा. एक बार ऐप रजिस्टर हो जाए इसके बाद आपको कहां से कहां की यात्रा करनी है ये डीटेल ऐप में डालनी होगी. रेलवे की ओर से अपना आर- वॉलेट शुरू किया गया गया है. इसमें आप पैसे रीचार्ज कर के इस पैसे के जरिए टिकट का पेमेंट कर सकते हैं. इस वॉलेट के अलावा भी आपको पेमेंट के कई आप्शन मिलते हैं.