गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे ने पर्यटकों की सुविधा के लिए कालका और शिमला के बीच सीमित अवधि के लिए एक जॉय राइड ट्रेन चलाने की घोषणा की है. गाड़ी संख्या 52459/52460 कालका-शिमला-कालका समर स्पेशल टॉय ट्रेन दैनिक आधार पर चलाई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह होगा इस ट्रेन का शिड्यूल  

गाड़ी संख्या 52459 कालका-शिमला समर स्पेशल टॉय ट्रेन कालका से सुबह 05. 10 बजे चलकर करके उसी दिन सुबह 09. 50 बजे शिमला पहुँचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 52460 शिमला कालका समर स्पेशल टॉय ट्रेन शिमला से शाम 05. 25 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10. 05 बजे कालका पहुंच जाएगी. यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओ में बड़ोग स्टेशन पर ठहरेगी. कालका से शिमला के बीच 100 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने में यह ट्रेन चार घंटे और चालीस मिनट का समय लेगी.

शिमला क्यों है खास

कालका शिमला रेलवे भारत में अंग्रेज़ो द्वारा तैयार की गयी एक महत्वकांक्षी नैरोगेज वाली पर्वतीय रेलवे है. इसके निर्माण में शानदार इंजीनियरिंग कौशल के साथ 20 वर्षो का एक लम्बा समय लगा. यहाँ के मौसम की स्थितियों और दुर्गम क्षेत्र ने इस लाइन के निर्माण को चुनौतीपूर्ण बना दिया था. यह रेलवे लाइन कालका से शिमला नगरों को आपस में जोड़ती है. जहाँ कालका तलहटी में बसा है वही अंग्रेजी हुकूमत के दौरान भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी शिमला हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रेणियों में 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 100 किलोमीटर लम्बी इस रेलवे लाइन पर 102 सुरंगे हैं, बड़ोग में बनी 1144 मीटर लम्बी सुरंग इस लाइन की सबसे बड़ी सुरंग है, 869 पुल, 18 रेलवे स्टेशन और 919 घुमाव हैं.

विश्व धरोहर का है दर्जा

कालका - शिमला रेल लाइन को आज भी इतने बेहतर तरीके से सहेजकर रखा गया है जैसे कि यह अपने निर्माण के समय रही थी. इसके इंजीनियरिंग कौशल के साथ-साथ इस लाइन के रेलवे स्टेशन, सिग्नल प्रणाली और इसका पुराना उपनिवेशवादी स्वरुप अब भी बना हुआ है. 8 जुलाई, 2008 को यूनेस्को ने भारत की इस कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे को विश्व धरोहर का दर्ज़ा प्रदान किया. शिमला की ठंडी जलवायु और खूबसूरत वादियाँ इससे सटे उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के पर्यटकों को हर मौसम में अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. उत्तर रेलवे इस रेलमार्ग पर अनेक रेल सेवाओं का संचालन करती है. इनमे रेल मोटर कार, शिवालिक पैलेस , शिवालिक क्वीन और शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस रेल सेवाएं शामिल है. लोकप्रिय रेल सेवाओं में "झरोखा" और नव निर्मित "विस्टाडोम कोच" लगाए गए हैं. इस रेल सेक्शन के सभी स्टेशनों पर निःशुल्क वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है.