भारती रेलवे के नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे जोन ने महिला यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में में रखते हुए एक अनोखा प्रयोग किया है. रेलवे ने महिला रेल यात्रियों को  इस प्रयोग के काफी अच्छे परिणाम भी प्राप्त हो रहे है.

रेलवे ने शुरू किया ये नया प्रयोग
दरअसल नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे ने रेलवे के एसआर डिब्बों में जिस तरफ महिलाओं के लिए सीटे आरक्षित होती हैं उस हिस्से को गुलाबी रंग से रंगना शुरू कर दिया है. रेलवे के इस प्रयास से महिलाओं के लिए सबसे पहले तो अपना डिब्बा ढूंढने में आसानी हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ इन डिब्बों में महिला यात्री पहले से अधिक सुरक्षित भी महसूस कर रही हैं.
 
इन दो ट्रेनों में शुरू हुई ये सुविधा
नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे की ओर से फिलहाल दो ट्रेनों में इस तरह के डिब्बे लगाए जा रहे हैं. एक ट्रेन न्यू बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के बीच चलाई जा रही है वहीं दूसरी ट्रेन रंगिया से मुरकोंगसेलेक रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जा रही है.
 
जल्द ही आरपीएफ की होगी तैनाती

महिला यात्रियों की यात्रा इन डिब्बों में और बेहतर बनाई जा सके इसके लिए जल्द ही Northeast Frontier Railway की ओर से आरपीएफ व टिकट चेकिंग स्टॉफ की तैनाती भी की जाएगी ताकि इन डिब्बों में पुरुष यात्रियों को चढ़ने से रोका जा सके.