रेल हादसों में बचाई जा सकेगी यात्रियों की जान, रेलवे ने शुरू किया ये काम
रेल हादसों के दौरान स्थिति ने निपटने के लिए रेलवे ने अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना शुरू किया है. इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) बंगलुरू में भारतीय रेल आपदा प्रबंधन संस्थान बनाया है.
रेल हादसों के दौरान स्थिति ने निपटने के लिए रेलवे ने अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना शुरू किया है. इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) बंगलुरू में भारतीय रेल आपदा प्रबंधन संस्थान बनाया है.
60 एकड़ में बना संस्थान
भारतीय रेल आपदा प्रबंधन संस्थान बंगलुरू में 60 एकड़ में बनाया जा रहा है. इस संस्थान में रेलवे के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षा के सभी पहलुओं के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाती है, इसके लिए मॉडल रूम के साथ साथ डेमोंस्ट्रेशन यार्ड भी बनाए गए हैं.
आपात स्थिति के लिए दी जाती है ट्रेनिंग
यहां पर यात्रियों को सुरक्षित बचाने, राहत के कामों और पटरी को फिर से ट्रेन चलने लायक बनाने के तरीकों की ट्रेनिंग कर्मचारियों को दी जाती है. यहां कई तरह के हादसों की स्थिति बना कर कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है.
मॉडल रूम में सिखाई जाती हैं प्राथमिक उपचार की तकनीक
यहां एक मॉडल रूम बनाया गया है यहां कर्मचारियों को हादसे के दौरान कृत्रिम सांस देने, चोट लगने पर फस्ट्रेट देने सहित कई कामों की ट्रेनिंग दी जाती है. कर्मचारियों को खिड़कियां काट कर यात्रियों बाहर निकाना और उसे अस्पताल तक पहुंचाने की ट्रेनिंग दी गई है.