होली के त्योहार पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 04215/04214 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ, 04213/04214 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी व  04117/04118 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने की घोषणा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

04215/04216 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ होली स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे )   

रेलगाड़ी संख्या 04215 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल दिनांक 22.03.19 तथा 24.03.2019 को रात्रि 11.00  बजे लखनऊ से चल कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04216 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ होली स्पेशल (02 फेरे) दिनांक 24.03.2019 व 26.03.2019 को दोपहर 12.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चल करके उसी दिन रात्रि 11.15 बजे लखनऊ पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी रास्ते में बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.  

04213/04214 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी होली स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे )

रेलगाड़ी संख्या 04213 वाराणसी-नई दिल्ली होली स्पेशल (02 फेरे) दिनांक 23.03.19 तथा 25.03.2019 को रात्रि 09.20 बजे वाराणसी से चल करके अगले दिन दोपहर 01.55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04214 नई दिल्ली-वाराणसी होली स्पेशल (02 फेरे) दिनांक 23.03.2019 व 25.03.2019 को दोपहर 03.30 बजे नई दिल्ली से चल करके अगले दिन सुबह 07.30 बजे वाराणसी पहुँचेगी. एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, एक प्रथम वातानुकूलित सह वातानुकूलित 2 टीयर, ग्यारह शयनयान, चार सामान्य श्रेणी और  दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी रास्ते में सुलतानपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद  स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी.

04117/04118 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद स्पेशल (04 फेरे)

04117 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट होली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.03.2019 और 24.03.2019 को (02 फेरे) इलाहाबाद से रात्रि 08.30 बजे चल करके अगले दिन सुबह 06.00 आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट होली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.03.2019 और 25.03.2019 को (02 फेरे) आनंद विहार टर्मिनल से प्रात: 09.00 बजे चल करके उसी दिन सांय 07.20 बजे इलाहाबाद पहुँचेगी. इस रेलगाड़ी में दो वातानुकूलित 2 टीयर, नो वातानुकूलित 3 टीयर, चार शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान डिब्बे हैं. रास्ते में गाड़ी फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, झिंझक और अलीगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.