भारतीय रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पलवल के बीच चौथी रेल लाइन बिछाए जाने के लिए फरीदाबाद न्यू टाउन स्टेशन पर किए जा रहे नॉन इंटरलाकिंग के काम के चलते रद्द की गई रेलगाड़ियो को बहाल करने का निर्णय लिया है. इन गाड़ियों की सेवाओं को 22 दिसम्बर से बहाल कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन गाड़ियों को किया गया बहाल

कोटा से हजरत निजाममुद्दीन के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस की सेवाओं को दोनों दिशाओं में पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. वहीं नई दिल्ली से पलवल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की सेवा को भी बहाल कर दिया गया है. हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर - महोबा होते हुए खजुराहो जाने वाली उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति रेलगाड़ी की सेवाओं को भी बहाल कर दिया दिया गया है. गाजियाबाद - कोसी कलां - नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है.

मुरादाबाद की इस ट्रेन को भी किया गया बहाल

रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कोहरे के चलते रद्द की गई पुरानी दिल्ली मुरादाबाद पैसेंजर की सेवाओं को भी बहाल करने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी की सेवाएं इसके निर्धारित समय पर ही चलाई जाएंगी. वहीं रूट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये गाड़ियों अपने निर्धारित रूट पर चलेंगी

पूर्व में दिनांक 22 व 23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने के लिए बहाल कर दिया गया है. 22.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 11058 अमृतसर-दादर एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने के लिए बहाल कर दिया गया है. 22 व 23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 12622 नई दिल्ली-चैन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने का निर्णय लिया गया है. 23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 12618 हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने का निर्णय लिया गया है. वहीं पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी.  पूर्व में दिनांक 22/23 व 24.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस और बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी.