रेलवे (Indian Railways) ने  बिहार व असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने देश भर से सरकारी व दूसरे अधिकृत संस्थान जो बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री भेज रहे हैं उनसे इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया है. रेलवे मुफ्त में राहत सामग्री बुक कर बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचाएगा. राहत सामग्री को बिना शुल्क भेजने का फैसला दोनो राज्यों के किसी भी रेलवे स्टेशन पर सामान भेजने पर लागू होगा.

 
रेलवे ने की ये बड़ी घोषणा
रेलवे के निर्देशों के अनुसार असम व बिहार राहत सामग्री को मुफ्त में भेजने के लिए सभी सरकारी व अन्य संगठन स्थानीय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. यहां पर उन्हें राहत सामग्री भेजने के लिए मदद की जाएगी. ध्यान रहे भेजी जा रही राहत सामग्री को बिहार या असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों के जिलाधिकारी या उप जिलाधिकारी के नाम पर ही भेजा जा सकता है.
 
नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क
रेलवे की ओर से कहा गया है कि जो राहत सामग्री ट्रेनों के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों तक भेजी जा रही है उस पर न तो कोई डेमरेज चार्ज लगेगा और न ही कोई वारफेज शुल्क लिया जाएगा. एक निर्धारित समय से अधिक समय तक स्टेशन पर सामान पड़े रहने पर ये शुल्क लिए जाते हैं.
 
फार्म पर फ्री लिखना होगा
जो भी रेल कर्मचारी राहत सामग्री की बुकिंग किसी भी ट्रेन में या डिब्बे में करेगा उसके बुकिंग फार्म में उसे शुल्क के स्थान पर फ्री ट्रैफिक वाले कॉलम पर निशान लगाना होगा. हालांकि रेलवे के कर्मियों को भेजे गए सामान का किराए का आंकलन कर के रिकॉर्ड रखने को कहा गया है.