कारगिल के युद्ध में भारतीय जवानों की शौर्य गाथा को आम लोगों तक पहुंचाएगा रेलवे
हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस साल कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर रेलवे ने करगिल के शहीदों की याद में रेलवे ने विशेष तौर पर विनायल रैपिंग किए गए कोच काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में चलाने का निर्णय लिया है.
कारगिल की लड़ाई में भारतीय सेना के जवानों के शौर्य को भारत की विजय पर मनाए जाने वाले विजय दिवस को इस साल रेलवे ने बेहद खास तरीके से मनाने का निर्णय लिया है. हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस साल कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर रेलवे ने करगिल के शहीदों की याद में रेलवे ने विशेष तौर पर विनायल रैपिंग किए गए कोच काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में चलाने का निर्णय लिया है.
रेलवे ने आयोजित किया कार्यक्रम
रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया यहां पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वारणसी के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर कारगिल युद्द के दृष्यों वाली विनायल रैपिंग कर इस ट्रेन को रवाना किया गया. इस मौके पर सेना के जवानों व कारगिल की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले जवानों के परिजनों की मौजूदगी में इस खास विनायल रैपिंग वाली ट्रेन को रेल राज्य मंत्री सुरेश चंद्र अंगड़िया, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, सांसद मिनाक्षी लेखी, आदि इस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस ट्रेनों पर की जाएगी विनायल रैपिंग
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों पर कारगिल के युद्ध के दौरान की के कुछ चित्रों को विनायल रैपिंग के जरिए दर्शाने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा ब्रहम्पुत्र मेल, सीमांचल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नांदेड - अंब अंदौरा सुपर फास्ट एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, श्री वैष्णों देवी कटड़ा , हापा एक्सप्रेस, श्री वैष्णों देवी कटड़ा, जामनगर एक्सप्रेस, अमृतसर - कुचुवेल्ली एक्सप्रेस, निजामुद्दी - पुणे एसी सपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में विनायल रैपिंग होगी.
देश भर में ट्रेनों के जरिए पहुंचाया जाएगा संदेश
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रेलवे इस वर्ष विजय दिवस को बेहद खास अंदाज में बना रहा है. देश भर में कई रेलगाड़ियों पर विनायल रैपिंग कर देश के लोगों को कारगिल की विजय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है.