Indian Railways की स्पेशल ट्रेन, त्योहार मनाकर लौटने वाले जल्दी कर लें बुकिंग
Indian Railways: ये ट्रेनें शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन से होते हुए गुजरेंगी. इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए फर्स्ट एसी, एसी 2, एसी 3, स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं.
उत्तर रेलवे ने त्योहार से लौटने वाले पैसेंजर्स की भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ से आनंद विहार और वाराणसी से आनंद विहार के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने की अनाउंसमेंट की है. पैसेंजर्स को इससे काफी सुविधा होगी. इन ट्रेनों की बुकिंग जारी है. ये ट्रेनें शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन से होते हुए गुजरेंगी. इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए फर्स्ट एसी, एसी 2, एसी 3, स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं.
लखनऊ से आनंद विहार ट्रेन का टाइम टेबल
उत्तर रेलवे की तरफ से लखनऊ से आनंद विहार के बीच ट्रेन नंबर 04235 लखनऊ से 17 अगस्त को 21:00 बजे चलेगी और अगले दिन 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 04236 आनंद विहार से 18 अगस्त को 08:10 बजे चलेगी और उसी दिन 18:15 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर होगा. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2, एसी 3, स्लीपर और जनरल कोच होंगे.
वाराणसी से आनंद विहार ट्रेन का टाइम टेबल
त्योहार को देखते हुए उत्तर रेलवे वाराणसी और आनंद विहार के बीच भी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इसमें ट्रेन नंबर 04237 वाराणसी से 18 अगस्त को 21:20 बजे चलेगी जो अगले दिन दिन में 12:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, 19 अगस्त को ट्रेन नंबर 04238 आनंद विहार से 14:05 बजे चलेगी और अगले दिन यह ट्रेन 04:45 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर होगा. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2, एसी 3, स्लीपर और जनरल कोच होंगे.
लखनऊ से आनंद विहार के बीच और ट्रेन
उत्तर रेलवे लखनऊ से एक और ट्रेन नंबर 04239 आनंद विहार के लिए चलाएगी. यह ट्रेन 18 अगस्त को लखनऊ से 21:00 बजे चलेगी और अगले दिन 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज भी शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर होगा. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2, एसी 3, स्लीपर और जनरल कोच होंगे.