Indian Railways: रेलवे की कम किराए के साथ नई AC-3 टियर इकोनॉमी क्लास कोच की शुरुआत, जानें खासियत
Indian Railways: दो और ट्रेनों में नया थ्री एसी इकोनॉमी कोच लगाया जाएगा.
Indian Railways: रेलवे ने कम किए गए किराये के साथ नई एसी-3 टियर इकोनॉमी क्लास कोच की शुरुआत की है. पहली बार प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस-02403 के साथ एक कोच अटैच किया गया. यह स्पेशल ट्रेन रात 11.10 बजे प्रयागराज से जयपुर के लिए रवाना होगी. रेल मंत्रालय ने बताया कि नई एसी-3 टियर इकोनॉमी क्लास में 3AC कोच में 72 बर्थ के बजाय 83 बर्थ होंगे. यही नहीं इस कोच का किराया थ्री एसी कोच के मुकाबले आठ प्रतिशत कम रखा गया है. हर सीट पर AC की सुविधा हो, इसका ध्यान रखा गया है.
दो और ट्रेनों में लगेगा AC-3 इकॉनोमी कोच
रेल मंत्रालय ने बताया कि दो और रेलगाड़ियों, नई दिल्ली-लखनऊ एसी स्पेशल और लखनऊ मेल के साथ भी नया थ्री एसी इकोनॉमी कोच लगाया जाएगा. रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला शुरू में 50 नए इकॉनोमी कोच बनाएगी. वहीं रेलवे विभिन्न जोन में मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में यह सर्विस देने के लिए तैयार है. नए कोच और वाशरूम में दिव्यांगों की एंट्री के लिए व्हील चेयर सुविधा भी अवेलबल है जो कि एक जो कि एक नई पहल है. रेलयात्रा ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए सीटों और बर्थ का मॉड्यूलर डिजाइन बनाया गया है. इससे कोच का वजन कम होगा और रख-रखाव भी बेहतर हो सकेगा.
सीटों, बर्थों का मॉड्यूलर डिजाइन
कोच का वजन कम करने और रखरखाव अनुकूलता में सुधार के लिए सीटों और बर्थों का बेहतर और मॉड्यूलर डिजाइन बनाया गया है. मिडिल और अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए सीढ़ी को एक नए एर्गोनॉमिक के रूप में एडवांस डिजाइन भी तैयार किया गया है. मिडिल और अपर बर्थ में सिर से ऊपर का हिस्सा भी पहले से बढ़ा हुआ है.
फायर प्रूफ हैं नए कोच
कोच में दोनों हिस्सों में मुड़ने योग्य स्नैक टेबल, चोट न पहुंचाने वाली जगह और पानी की बोतल और मोबाइल फोन रखने के लिए सुविधाएं दी गई हैं. हर बर्थ के लिए व्यक्तिगत रीडिंग लाइट और यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट भी दिए गए हैं. कोविड को देखते हुए ऑटोमेटिक बॉश बेसिन की सुविधा है, जिसमें पैर से दबाकर पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये सभी नए कोच फायर प्रूफ हैं. आग से बचाव के लिए भी इनमें ऑटोमेटिक फायर डिटेक्शन सिस्टम लगाया गया है. अगर कहीं आग लगती है तो ऐसी हालत में ट्रेन अपने आप रुक जाएगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें