रांची राजधानी एक्सप्रेस U.P के इस स्टेशन पर रुकेगी, रेलवे ने की ये घोषणा
रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रांची से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली रांची राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने के लिए इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकी जाएगी.
रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रांची से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली रांची राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने के लिए इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकी जाएगी.
यह होगी गाड़ी का शिड्यूल
रांची से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए चलने पर गाड़ी संख्या 12453 इलाहाबाद रेलवे स्टेशसन पर सुबह 3.43 बजे पहुंचेगी. यहां दो मिनट रुकने के बाद 3.45 बजे यह गाड़ी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी नई दिल्ली से रांची के लिए चलने पर गाड़ी संख्या 12454 लगभग रात 11.03 बजे इलाहाबाद जंग्शन पर पहुंचेगी. यह गाड़ी 11.05 बजे यहां से रांची के लिए रवाना हो जाएगी.
नहीं किया गया कोई बदलाव
गौरतलब है कि रेलवे ने इस गाड़ी के चलने के दिनों व समय में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.
रेलगाड़ियों के टर्मिनल में किया गया बदलाव
उत्तर रेलवे की ओर से 08 फरवरी को लगभग 15 जोड़ी रेलगाड़ियों के आने व जाने वाले टर्मिनलों में परिवर्तन की घोषणा की गई थी. इन गाड़ियों को प्रयाग रेलवे स्टेशन की बजाय प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन से चलाया जाना था. लकिन रेलवे ने किन्हीं कारणों से 05 जोड़ी रेलगाड़ियों के टर्मिनल में परिवर्तन के निर्णय को रद्द कर दिया है. ऐसे में इन पांच जोड़ी रेलगाड़ियों को प्रयाग स्टेशन से ही चलाया जाएगा.
इन गाड़ियों के टर्मिनल में नहीं हुआ बदलाव
इलाहाबाद - सहारनपुर - इलाहबाद (नौचंदी एक्सप्रेस)
इलाहाबाद - हरिद्वार - इलाहाबाद एक्सप्रेस
इलाहाबाद - मनकापुर - इलाहाबाद सरयू एक्सप्रेस
इलाहाबाद - जौनपुर - इलाहाबाद पैसेंजर
इलाहाबाद - बस्ती - इलाहाबाद (मनवर संगम एक्सप्रेस)