रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छपरा के बीच चलने वाली गोदान एक्सप्रेस रेलगाड़ी को नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर अगले छह के लिए स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. रेलवे वे प्रयोगात्मक तौर पर यह स्टॉपेज प्रदान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह रहेगा गाड़ी का शिड्यूल

रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छपरा के बीच चलने वाली गोदान एक्सप्रेस रेलगाड़ी को नासिक रोड पर 17 फरवरी से स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने पर  दोपहर लगभग 2.28 बजे नासिक स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी लगभग 2.30 बजे छूटेगी. इसी तरह यह गाड़ी छपरा से लोमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने पर नासिक रोड स्टेशन पर लगभग 11.13 बजे पहुंचेगी. यहां से गाड़ी लगभग 11.15 बजे छूटेगी. दोनों दिशाओं में यह गाड़ी दो मिनट के लिए रुकेगी. 

पश्चिम रेलवे ने शुरू की ये नई रेलगाड़ी

पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं भुसावल के बीच नई ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन 18 फरवरी, 2019 से नियमित रूप से चलेगी.

ये होगा इस गाड़ी का शिड्यूल

इस गाड़ी का नाम खानदेश एक्सप्रेस रखा गया है. यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनल से हर शनिवार, सोमवार व बुधवार को रात 11.50 बजे चल कन अगले दिन दोपहर 12 बजे भुसावल पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी भुसावल से हर रविवार, मंगलवार व गुरुवार को शाम 5.40 बजे चले कर अगले दिन सुबह 5.05 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ये रेलगाड़ी

रास्ते में खानदेश एक्सप्रेस बोरिवली, विरार, पालघर, वलसाड, नवसारी, बारडोली, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंदखेडा, नरडाना, अमलनेर व घरणगांव स्टेशनों पर रुकेगी.