रेलवे ने त्योहारों पर घर जाने वालों को ध्यान में रखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं. स्टेशनों पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से सभी दिल्ली के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने व यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर 16 पर इस तरह का कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहीं बड़े पैमाने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की जांच के लिए लगाई गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली व छठ के लिए तैयारियां शुरू

दिवाली पर छठ पर घर जाने वाले लोगों के चलते रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाती है. विशेष तौर पर पूर्व की ओर जाने वाली गाड़ियों के चलते नई दिल्ली व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है. ऐसे में रेलवे ने निर्णय लिया है कि सिर्फ उन यात्रियों को ही स्टेशन पर जाने दिया जाएगा जिनकी ट्रेन जाने वाली हो. वहीं आनंद विहार पर इस वर्ष भीड़ व सुरक्षा पर नजर रखने के लिए आरपीएफ की ओर से ड्रोन प्रयोग करने का प्रस्ताव भेजा गया है. यदि इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाती है तो इस बार आरपीएफ इस बार आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ड्रोन का प्रयोग कर सूचनाएं एकत्र करेगी.

08 रिजर्व रेलगाड़ियां रखी जाएंगी

रेलवे दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 08 अनारक्षित रेलगाड़ियां रखने की योजना बना रहा है. ऐसे में यदि किसी रेलवे स्टेशन पर किसी खास दिशा की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या अचानक से बढ़ जाती है तो इन अनारक्षित रेलगाड़ियों को चला दिया जाएगा. वहीं रेलवे की ओर से अब तक 25 जोड़े विशेष रेलगाड़ियां घोषित की जा चुकी हैं. जल्द ही और विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की जाएगी.