भारतीय रेलवे ट्रेनों को सुरक्षित और बेहतर तरीके से चलाने के लिए भूपदेवपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने जा रहा है. इसके लिए रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया

रेलवे ने हजरित निजामुद्दीन से रायगढ़ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 23 से 26 सितम्बर के बीच बिलासपुर से रायगढ़ के बीच कैंसिल करने का फैसला लिया है. इसी तरह वापसी में ये ट्रेन 25 से 28 सितम्बर के बीच रायगढ़ से बिलासपुर के बीच कैंसिल रहेगी.

 

इन गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया

रेलवे ने हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस को 16, 18, 19 और 24 सितम्बर को हरिद्वार से 2.45 घंटे की देरी से चलाने का फैसला लिया गया है. इसी तरह वापसी में इस ट्रेन को 16 सितम्बर को पुरी से 03 घंटे की देरी से चलाने का फैसला लिया गया है.