इन एक्सप्रेस ट्रेनों की सर्विस रहेगी प्रभावित, अपनी ट्रेन की स्थिति चेक करके घर से निकलें
भारतीय रेलवे ट्रेनों को सुरक्षित और बेहतर तरीके से चलाने के लिए भूपदेवपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने जा रहा है. इसके लिए रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ा है.
भारतीय रेलवे ट्रेनों को सुरक्षित और बेहतर तरीके से चलाने के लिए भूपदेवपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने जा रहा है. इसके लिए रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ा है.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
रेलवे ने हजरित निजामुद्दीन से रायगढ़ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 23 से 26 सितम्बर के बीच बिलासपुर से रायगढ़ के बीच कैंसिल करने का फैसला लिया है. इसी तरह वापसी में ये ट्रेन 25 से 28 सितम्बर के बीच रायगढ़ से बिलासपुर के बीच कैंसिल रहेगी.
इन गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया
रेलवे ने हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस को 16, 18, 19 और 24 सितम्बर को हरिद्वार से 2.45 घंटे की देरी से चलाने का फैसला लिया गया है. इसी तरह वापसी में इस ट्रेन को 16 सितम्बर को पुरी से 03 घंटे की देरी से चलाने का फैसला लिया गया है.