ओडिशा ट्रेन हादसे से घबराए लोगों ने जमकर कैंसिल कराए टिकट! कांग्रेस के आरोपों को IRCTC ने दिखाया आइना
Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोगों को ट्रेन की यात्रा सुरक्षित नहीं लगती है. इसके लिए हजारों लोगों ने ट्रेन टिकट कैंसिल करा लिया है. आइए जानते हैं ये आरोप कितना सच्चा है?
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार को एक भयंकर ट्रेन हादसा हुए, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 1100 लोग इस घटना में जख्मी हो गए हैं. पीड़ितों को राहत के लिए रेलवे समेत तमाम एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं. लेकिन इस घटना पर जमकर राजनीति भी देखने को मिल रही है. देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फेंस कर आरोप लगाया कि इस भयंकर हादसे ने लोगों को काफी दुख पहुंचाया है. जिसके बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कराया है. लोगों को अब ट्रेन का सफर सुरक्षित नहीं लग रहा है. लेकिन क्या वाकई में ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कराना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी पूरी सच्चाई.
ट्रेन कैंसिलेशन के मामले बढ़े?
ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, "बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई. सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इस घटना ने सभी को दुख पहुंचाया है. दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं. उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं है."
IRCTC ने कांग्रेस के इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ये आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत है. ट्रेन का कैंसिलेशन नहीं बढ़ा है. इसके विपरीत ट्रेन का कैंसिलेशन 1 जून, 2023 को 7.7 लाख के घटकर 3 जून, 2023 को 7.5 लाख हो गया है.
ट्रेन हादसे में हुई 275 लोगों की मौत
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए इस ट्रिपल ट्रेन टक्कर में 275 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. इसमें से 151 मृतकों की अभी तक पहचान हो गई है. वहीं इस हादसे में 1100 लोगों के घायल होने की खबर है. अगर आप भी इन मार्गों पर सफर करने की प्लानिंग कर रहे थे, तो यहां चेक कर लें पूरा शेड्यूल.
रेल हादसे के पीड़िकों को कितना मुआवजा
ओडिशा ट्रेन हादसे का शिकार हुए पीड़ितों के लिए रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है. इसमें मरने वालों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये, घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल ने अपने राज्य के पीड़ितों के लिए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा ओडिशा सरकार ने अपने राज्य से मरने वालों के लिए 5-5 लाख रुपये का ऐलान और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 1-1 लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें