भारतीय रेलवे तमिलनाडू में स्थित लगभग 18 मंदिरों के दर्शन कराने के लिए एक खास पैकेज तैयार किया है. इनमें से कई मंदिर भगवान राम से जुड़े हुए हैं. भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC ने इन मंदिरों के दर्शन कराने के लिए राम सेतु एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है. इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी http://www.irctctourism.com से प्राप्त की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं पैकेज के फीचर्स

रेलवे की ओर से घोषित किए गए इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 03 रात व 04 दिन की यात्रा करायी जाएगी. इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 4885 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. इस टूर पैकेज के तहत तमिलनाडू के 18 मंदिर कवर किए जाएंगे. पैकेज में यात्रियों की रेल यात्रा, साइट सीन, खाने पीने, गाइड आदि की व्यवस्था की जाएगी. इस टूर की शुरुआत चेन्नई से की जाएगी.

 

इन मंदिरों के कराए जाएंगे दर्शन

इस यात्रा के दौरान यात्रियों को रंगनाथ स्वामी मंदिर, समयपूरन मरियम्मा मंदिर, जम्मूकेश्वरर मंदिर, रामानाथस्वामी मंदिर, समुद्र में 21 तीर्थ कुंडों में स्नान, मिनाक्षी अम्मन मंदिर, सुंदरेश्वर मंदिर, वृहदेश्वर मंदिर आदि मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे.