रेलवे ने सहारनपुर से ब्यास के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया, ये है शिड्यूल
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए सहारनपुर से ब्यास रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 13 सितम्बर को सहारनपुर से और 15 सितम्बर को ब्यास रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए सहारनपुर से ब्यास रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 13 सितम्बर को सहारनपुर से और 15 सितम्बर को ब्यास रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
ये है शिड्यूल
रेलगाड़ी संख्या 04917 सहारनपुर-ब्यास अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.09.2019 को रात 08.50 बजे सहारनपुर से चलकरके अगले दिन सुबह 03.00 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04918 ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.09.2019 को शाम 04.30 बजे ब्यास से चलकरके उसी दिन रात्रि 11.00 बजे सहारनपुर पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में जगाधरी, जगाधरी कारखाना और अम्बाला छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में अठारह जनरल डिब्बे हैं. इसके अलावा ट्रेन में दो और जनरल डिब्बे हैं जिनमें एसएलआर भी है.
रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
- रेलवे ने फैजाबाद से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली फैजाबाद एक्सप्रेस में 08 सितम्बर को एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया है. पुरानी दिल्ली से चलने पर इस ट्रेन में ये डिब्बा 11 सितम्बर से लगाया जाएगा.
- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली पदमावत एक्सप्रेस में भी 09 सितम्बर से एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया है. प्रतापगढ़ से चलने पर इस ट्रेन में 10 सितम्बर से ये एक्स्ट्रा कोच बढ़ाया जाएगा.